Hindi

Citadel Honey Bunny में जानें वरुण धवन और अन्य स्टार ने कितनी फीस ली?

Hindi

किसने ली कितनी फीस?

'सिटाडेल हनी बन्नी' 7 नवंबर, 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वरुण और सामंथा में से किसने इसके लिए ज्यादा फीस वसूली है।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण धवन

'सिटाडेल हनी बन्नी' से वरुण धवन ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इसके लिए 20 करोड़ रुपए वसूल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु

सिटाडेल हनी बन्नी सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु हनी के रोल में दिखाई देंगी। इसके लिए उन्होंने लगभग 4 करोड़ रुपए लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

के के मेनन

सिटाडेल हनी बन्नी में के के मेनन भी अहम रोल में दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए वसूले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिकंदर खेर

सिकंदर खेर को मेकर्स ने इस सीरीज में काम करने के लिए 50 लाख रुपए फीस दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

साकिब सलीम

साकिब सलीम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें इसे लिए लगभग 40 लाख रुपए फीस मिली है।

Image credits: Social Media

Jhanak के 3 TWIST: इस शख्स से बदला लेगी झनक, अनिरुद्ध हो जाएगा पागल

Bigg Boss 18 DRAMA:विवियन-अविनाश ने इस शख्स को जमीन पर पटका, मचा तूफान

GHKKPM Spoiler Alert: शो में इस शख्स को गिरफ्तार करेगी पुलिस

YRKKH TUFAAN: अभीरा के बच्चे के साथ यह घटिया चाल चलेगी रूही, होगा बवाल