Hindi

YRKKH TUFAAN: अभीरा के बच्चे के साथ यह घटिया चाल चलेगी रूही, होगा बवाल

Hindi

अभीरा बनने वाली है मां

YRKKH में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सबको पता चल गया है कि अभीरा मां बनने वाली है। ऐसे में सब लोग उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रोहित को आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा की प्रेग्नेंसी की खबर को रूही बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। ऐसे में रूही एक ऐसी हरकत कर देगी, जिसे देख रोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा के खिलाफ रूही बनाएगी यह प्लान

दरअसल विद्या चुपके से अभीरा के बच्चे के लिए स्वेटर बनाकर मनीषा को देगी ताकि वो उसे कोई बहाना बनाकर अभीरा को दे दे, लेकिन रूही चुपके से जाकर वो स्वेटर बर्बाद कर देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही पर भड़केगा यह शख्स

हालांकि, यह सब रोहित देख लेगा और रूही पर भड़क जाएगा। इस वजह से दोनों के बीच बहस हो जाएगी, लेकिन रूही को अपनी घटिया हरकत पर पछतावा नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

डेट पर जाएंगे अभीरा-अरमान

अभीरा और अरमान डेट पर जाते हैं। इस दौरान उन्हें पता चलेगा कि मनोज के पास कोई जॉब नहीं है और उसका क्लाइंट भी भाग गया है। ऐसे में अभीरा उसे पोद्दार फर्म ज्वाइन करने के लिए कहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

लेकिन अरमान मना कर देता है। इसके बाद रोहित, अभीरा और अरमान को रूही की हरकत बताने की कोशिश करता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता।

Image credits: Social Media

TV की 7 संस्कारी बहुएं क्यों हुईं बदनाम? चौंका देगी 5वीं की कहानी

TRP REPORT: Jhanak का लिस्ट में बुरा हाल, इस शो ने Anupama को दी टक्कर

MAHA TWIST: झनक नहीं बल्कि यह लड़की बनेगी अनिरुद्ध के बच्चे की मां

Anupamaa Spoiler Alert: दिवाली से पहले शो में होगा यह बड़ा कांड