Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: दिवाली से पहले शो में होगा यह बड़ा कांड

Hindi

आध्या चुराएगी इसके पैसे

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय दिखाया जा रहा है कि ईशानी सबको बताती है कि आध्या ने बा के लॉकर से पैसे चुराए हैं। इसके बाद आध्या चोरी करने की बात कंफेस कर लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या मानेगी इस शख्स की बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि आध्या सबसे कहेगी कि कैसे प्रेम के समझाने पर वो वापस आई है। इसके बाद अनुपमा, आध्या को तैयार होने के लिए कपड़े देती है, लेकिन आध्या कपड़े फेंक देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा देखेगी यह सपना

इसके बाद अनुपमा डांस करते हुए सपना देखती है कि उसके साथ आध्या भी डांस कर रही है, लेकिन आध्या सिर्फ वहां आती है, तो अनुपमा उस पर गुलाब के फूल गिरा देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या के साथ यह शख्स करेगा फ्लर्ट

वहीं प्रेम आध्या के साथ थोड़ा फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा, लेकिन आध्या उससे दूर हो जाएगी और फिर प्रेम शानदार परफॉर्मेंस देगा। वहीं अंश भी प्रेम का साथ देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम के साथ रोमांटिक डांस करेगी यह लड़की

दूसरी ओर माही अपने ही ख्यालों में प्रेम के साथ रोमांटिक डांस करने का सपना देखेगी। फिर दूसरे दिन आध्या, बा को खूब परेशान करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब शो में दिखाया जाएगा कि दिवाली से पहले प्रेम झूठ बोलकर घर के बच्चों को पार्टी में ले जाएगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा को इसके बारे में पता चलेगा।

Image credits: Social Media

MAHA TWIST: Jhanak के सामने आएगी यह बड़ी सच्चाई, होगा बुरा हाल

ये 5 STAR रिजेक्ट नहीं करते जेठालाल का रोल, नहीं पलटी इस शख्स की तकदीर

क्या आप जानते हैं कि यह 7 TV शो हैं कॉपी, आखिरी नाम करेगा हैरान

Jhanak-Anupamaa की TRP पर खतरा, Diwali के बाद यह शोज ऑन एयर