MAHA TWIST: Jhanak के सामने आएगी यह बड़ी सच्चाई, होगा बुरा हाल
TV Nov 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में होगा खूब ड्रामा
झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि स्टेज पर एक लड़की डांस कर रही होती है। ऐसे में उसे देखने के लिए बोस परिवार भी वहां पर जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक
अब शो में दिखाया जाएगा कि जब स्टेज पर नूतन का चेहरा दिखाया जाता है, तो सभी लोग शॉक हो जाते हैं। वहीं अनिरुद्ध, झनक-झनक चिल्लाने लगेगा। हालांकि, वो उसकी एक नहीं सुनेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक ऐसे होगी इमोशनल
इसके बाद झनक को बृजभूषण उसके पिता के बारे में बताता है। बृजभूषण, झनक से कहता है कि तुम्हारे पिता बहुत पॉपुलर डांसर थे। ऐसे में झनक इमोशनल हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक के सामने आएगी यह सच्चाई
वहीं आने वाले दिनों में खुलासा होगा कि झनक के सामने एक बड़ी सच्चाई सामने आएगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में ट्विस्ट लाने के लिए अर्शी को झनक की बहन बना देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में ऐसे आएगा ट्विस्ट
दरअसल अर्शी की मां ने बृजभूषण से शादी की थी, लेकिन बाद में उसे धोखा दे दिया था। उसने चाल चलकर उसका हिस्सा लिया और फिर उसे छोड़कर चली गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में देखान खास होगा कि जब यह बात झनक को पता चलेगी, तो उसका क्या हाल होगा। वहीं अनिरुद्ध और झनक का मिलन कैसे होगा उसका भी इंतजार है।