Hindi

MAHA TWIST: Jhanak के सामने आएगी यह बड़ी सच्चाई, होगा बुरा हाल

Hindi

शो में होगा खूब ड्रामा

झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि स्टेज पर एक लड़की डांस कर रही होती है। ऐसे में उसे देखने के लिए बोस परिवार भी वहां पर जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक

अब शो में दिखाया जाएगा कि जब स्टेज पर नूतन का चेहरा दिखाया जाता है, तो सभी लोग शॉक हो जाते हैं। वहीं अनिरुद्ध, झनक-झनक चिल्लाने लगेगा। हालांकि, वो उसकी एक नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक ऐसे होगी इमोशनल

इसके बाद झनक को बृजभूषण उसके पिता के बारे में बताता है। बृजभूषण, झनक से कहता है कि तुम्हारे पिता बहुत पॉपुलर डांसर थे। ऐसे में झनक इमोशनल हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक के सामने आएगी यह सच्चाई

वहीं आने वाले दिनों में खुलासा होगा कि झनक के सामने एक बड़ी सच्चाई सामने आएगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में ट्विस्ट लाने के लिए अर्शी को झनक की बहन बना देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में ऐसे आएगा ट्विस्ट

दरअसल अर्शी की मां ने बृजभूषण से शादी की थी, लेकिन बाद में उसे धोखा दे दिया था। उसने चाल चलकर उसका हिस्सा लिया और फिर उसे छोड़कर चली गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखान खास होगा कि जब यह बात झनक को पता चलेगी, तो उसका क्या हाल होगा। वहीं अनिरुद्ध और झनक का मिलन कैसे होगा उसका भी इंतजार है।

Image credits: Social Media

ये 5 STAR रिजेक्ट नहीं करते जेठालाल का रोल, नहीं पलटी इस शख्स की तकदीर

क्या आप जानते हैं कि यह 7 TV शो हैं कॉपी, आखिरी नाम करेगा हैरान

Jhanak-Anupamaa की TRP पर खतरा, Diwali के बाद यह शोज ऑन एयर

इन हसीनाओं पर को-स्टार ने लगाए गंभीर आरोप, लिस्ट में Anupama का भी नाम