Hindi

इन हसीनाओं पर को-स्टार ने लगाए गंभीर आरोप, लिस्ट में Anupama का भी नाम

Hindi

रुबीना दिलैक

बिग बॉस के घर में रुबीना दिलैक ने कविता कौशिक को खूब परेशान किया था। इस वजह से उन्हें शो से बाहर आना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान

हिना खान की वजह से करण मेहरा को शो से निकाल दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक ही शो में काम करते थे। इस दौरान रश्मि और उनकी खूब बहस हुई। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

चाहत पांडे

जब चाहत पांडे बिग बॉस 18 में जाने वाली थीं, तब सलमान खान ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चाहत जिन लोगों को पसंद नहीं करती हैं, उन्हें शो से बाहर निकलवा देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

परिधि शर्मा

परिधि शर्मा और रजत टोकस की सीरियल 'जोधा अकबर' के समय खूब बहस होती थी। इस वजह से परिधि चाहती थीं कि रजत को शो से बाहर कर दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली अनुपमा में काम कर रही हैं। उन पर एक नहीं बल्कि कई को-स्टार्स ने आरोप लगाया है कि वो सेट पर को-स्टार्स को परेशान करती हैं। इस वजह से लोग इस शो को छोड़ देते हैं।

Image credits: Social Media

अनिरुद्ध को इस मुश्किल मझधार में डालेगी Jhanak, क्या हो पाएगा मिलन?

Bigg Boss 18: इस लड़की की वजह से हुई अविनाश-रजत के बीच मारपीट

TV की इन 7 हसीना ने की कम उम्र में बिग बॉस में एंट्री,मिला FLOP का टैग

कौन है OTT का सबसे कमाऊ पूत, जो वसूल रहा फिल्म के बजट बराबर FEES