Hindi

कौन है OTT का सबसे कमाऊ पूत, जो वसूल रहा फिल्म के बजट बराबर FEES

Hindi

OTT पर स्टार्स का जलवा

बिग स्क्रीन के साथ ओटीटी पर भी स्टार्स का जलवा देखने मिल रहा है। अब तो ओटीटी का क्रेज बहुत बढ़ गया है और यहीं वजह है कि स्टार्स वेब सीरीज में काम करने तगड़ी फीस वसूल रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है ओटीटी का सबसे महंगा STAR

ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने कौन कितनी फीस वसूल कर रहा हैं, इसकी जानकारी सामने आई है। आइए, जानते हैं डिटेल...

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी पर छाए हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ओटीटी पर छाए हुए हैं। उनकी कई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। वे एक सीरीज में काम करने 12 करोड़ फीस वसूलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान को मिली इतनी फीस

सैफ अली खान ने ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाया है। सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज के पहले सीजन में काम करने उन्होंने 15 करोड़ फीस ली थी।

Image credits: instagram
Hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फीस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी सेक्रेड गेम्स के अलावा कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। वे एक सीरीज में काम करने के लिए 15 करोड़ फीस चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी पर मनोज बाजपेयी का धमाका

मनोज बाजपेयी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज फैमिली मैन काफी पसंद की गई। इसके अलावा भी वे ओटीटी की कई सीरीज में नजर आ चुके हैं। वे एक सीरीज की 10 फीस वसूलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका आप्टे की ओटीटी फीस

राधिका आप्टे बिग स्क्रीन पर कम और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा नजर आ रही हैं। वे एक वेब सीरीज के लिए 4 करोड़ रुपए फीस चार्ज करतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सामांथा रुथ प्रभु की फीस

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी ओटीटी पर छाई हुईं हैं। उनकी वेब सीरीज हनी बनी सिटाडेल स्ट्रीम होने को तैयार है। वे 3-4 करोड़ फीस लेती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर

आपको बता दें कि ओटीटी का सबसे महंगा स्टार अजय देवगन हैं। उन्होंने रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस में काम करने 125 करोड़ फीस ली थी। उनकी इस फीस में पूरी एक फिल्म बन सकती हैं।

Image credits: instagram

Spoiler Alert:Jhanak का सच पता लगाने में यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद

ब्रालेट चोली-लहंगा में छाई अवनीत कौर, यहां देखें दिवाली पार्टी Look

दिवाली पार्टी में Black In Style, कमाल लगी अंकिता लोखंडे, इनका भी जलवा

शादी के दौरान पति के आगोश में खोई नागिन 3 फेम सुरभि ज्योति, देखें Pics