Spoiler Alert:Jhanak का सच पता लगेने में यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद
TV Oct 28 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक छुपा रही यह बात
झनक में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक एक्सीडेंट में बच गई है, लेकिन वो इस बात को किसी को नहीं बताना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक करेगी डांस
अब शो में दिखाया जाएगा कि जिस आश्रम में झनक रह रही है। वहीं डांस कंपटीशन होता है। ऐसे में झनक स्टेज पर डांस कर रही होती है, तभी अनिरुद्ध भी वहां आ जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध से अपनी पहचान ऐसे छुपाएगी झनक
ऐसे में झनक अपना चेहरा छुपा लेती है और घूंघट ले लेती है। वहीं अनिरुद्ध को शक हो जाता है कि घूंघट के पीछे झनक है। ऐसे में वो बार-बार कहता है कि अपना घूंघट हटाओ।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक बदलेगी अपना नाम
वहीं झनक अपना नाम बदलकर नूतन रख लेगी। शहर में उसके नाम के बड़े-बड़े पोस्टर लगे होते हैं। इस वजह से सभी जानना चाहते हैं कि नूतन कौन है?
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद
इसके बाद आदित्य, अनिरुद्ध का साथ देगा और झनक का पता लगाने में उसकी मदद करेगा। हालांकि, इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अप्पू का रो-रोकर होगा बुरा हाल
दूसरी तरफ जब अप्पू दी, झनक की फोटो पर फूलों की माला लगी हुई देखती हैं, तब उन्हें पता चलता है कि झनक मर चुकी है। ऐसे में उनका बुरा हाल हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
फिर झनक का श्राद्ध होता है, जिसमें अनिरुद्ध शामिल नहीं होता है। वहीं अर्शी सोचती है कि अनिरुद्ध जल्द से जल्द झनक को भूल जाए। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आएंगे।