Hindi

Spoiler Alert:Jhanak का सच पता लगेने में यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद

Hindi

झनक छुपा रही यह बात

झनक में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक एक्सीडेंट में बच गई है, लेकिन वो इस बात को किसी को नहीं बताना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक करेगी डांस

अब शो में दिखाया जाएगा कि जिस आश्रम में झनक रह रही है। वहीं डांस कंपटीशन होता है। ऐसे में झनक स्टेज पर डांस कर रही होती है, तभी अनिरुद्ध भी वहां आ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध से अपनी पहचान ऐसे छुपाएगी झनक

ऐसे में झनक अपना चेहरा छुपा लेती है और घूंघट ले लेती है। वहीं अनिरुद्ध को शक हो जाता है कि घूंघट के पीछे झनक है। ऐसे में वो बार-बार कहता है कि अपना घूंघट हटाओ।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक बदलेगी अपना नाम

वहीं झनक अपना नाम बदलकर नूतन रख लेगी। शहर में उसके नाम के बड़े-बड़े पोस्टर लगे होते हैं। इस वजह से सभी जानना चाहते हैं कि नूतन कौन है?

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अनिरुद्ध की मदद

इसके बाद आदित्य, अनिरुद्ध का साथ देगा और झनक का पता लगाने में उसकी मदद करेगा। हालांकि, इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अप्पू का रो-रोकर होगा बुरा हाल

दूसरी तरफ जब अप्पू दी, झनक की फोटो पर फूलों की माला लगी हुई देखती हैं, तब उन्हें पता चलता है कि झनक मर चुकी है। ऐसे में उनका बुरा हाल हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

फिर झनक का श्राद्ध होता है, जिसमें अनिरुद्ध शामिल नहीं होता है। वहीं अर्शी सोचती है कि अनिरुद्ध जल्द से जल्द झनक को भूल जाए। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

ब्रालेट चोली-लहंगा में छाई अवनीत कौर, यहां देखें दिवाली पार्टी Look

दिवाली पार्टी में Black In Style, कमाल लगी अंकिता लोखंडे, इनका भी जलवा

शादी के दौरान पति के आगोश में खोई नागिन 3 फेम सुरभि ज्योति, देखें Pics

Surbhi Jyoti को लगी हल्दी, TV की नागिन ने दूल्हे संग की फुल ऑन मस्ती