शादी के दौरान पति के आगोश में खोई नागिन 3 फेम सुरभि ज्योति, देखें Pics
Hindi

शादी के दौरान पति के आगोश में खोई नागिन 3 फेम सुरभि ज्योति, देखें Pics

शादी के बंधन में बंधीं सुरभि ज्योति
Hindi

शादी के बंधन में बंधीं सुरभि ज्योति

'कुबूल है' और 'नागिन 3' जैसे टीवी शोज में नज़र आईं सुरभि ज्योति ने शादी कर ली है। 27 अक्टूबर को उनकी और सुमित सूरी की शादी की रस्में जिम कॉर्बेट में पूरी हुईं।

Image credits: Instagram
सुरभि ज्योति ने शेयर की शादी की तस्वीरें
Hindi

सुरभि ज्योति ने शेयर की शादी की तस्वीरें

सुरभि ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिनमें वे सुमित संग रस्में पूरी करती दिख रही हैं। कैप्शन में सुरभि ने रेड हार्ट की इमोजी के साथ लिखा है, "शुभ विवाह 27/10/2024 "

Image credits: Instagram
शादी के लिए सुरभि ज्योति और सुमित सूरी के आउटफिट
Hindi

शादी के लिए सुरभि ज्योति और सुमित सूरी के आउटफिट

शादी के लिए सुरभि ज्योति ने नीता लुल्ला का पारंपरिक लाल लहंगा पहना हुआ था तो वहीं सुमित सूरी व्हाइट एथेनिक आउटफिट में नज़र आए। तस्वीरें देख उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रस्मों के दौरान एक-दूसरे में खोए सुरभि-सुमित

सुरभि ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से कुछ में वे शादी के रस्में पूरी कर रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में वे कपल गोल दे रहे हैं और एक-दूसरे में खोए नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुरभि-सुमित ने शादी की रस्मों को किया भरपूर एन्जॉय

सुरभि और सुमित ने शादी की सभी रस्मों को खूब एन्जॉय किया। इसका अंदाजा मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की उन तस्वीरों से लगा सकते हैं, जिनमें दोनों झूमते-नाचते नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं सुरभि ज्योति के पति बने सुमित सूरी

सुरभि के पति सुमित एक्टर हैं, जिन्होंने '14 फेरे' जैसी फ़िल्में की हैं। सुरभि-सुमित ने म्यूजिक एल्बम 'हांजी : द मैरिज मंत्रा' में साथ काम किया और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई।

Image credits: Instagram

Surbhi Jyoti को लगी हल्दी, TV की नागिन ने दूल्हे संग की फुल ऑन मस्ती

बैक-टू-बैक TV पर धमाका, 8 नए Show मचाएंगे धमाल, एक का 6 साल बाद कमबैक

Jhanak के 3 Twist: अनिरुद्ध को ऐसे लगेगा झटका, होगा खूब हंगामा

Bigg Boss 18 डबल एविक्‍शन, जानिए कौन हुआ घर से बाहर?