Hindi

Jhanak के 3 Twist: अनिरुद्ध को ऐसे लगेगा झटका, होगा खूब हंगामा

Hindi

झनक छुपा रही अपनी पहचान

'झनक' में खूब हंगामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि बोस हाउस में सबको लगता है कि झनक मर गई है। हालांकि, वो बच गई है और अब अपनी पहचान सबसे छुपाना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का होगा श्राद्ध

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को लगता है कि झनक मर चुकी है। ऐसे में वो बोस हाउस में झनक का श्राद्ध करवाएगा। वहीं झनक के मर्डर के आरोप में सृष्टि गिरफ्तार हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी होगी नाराज

इस चीज से अर्शी नाराज हो जाएगी और कहेगी कि मैं बोस हाउस कभी नहीं जाऊंगी, क्योंकि उस घर में मेरी मां की बेइज्जती हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सृष्टि की बेल हुई रिजेक्ट

वहीं कोर्ट में सृष्टि की बेल को जज रिजेक्ट कर देते हैं। उनका कहना है कि अगर सृष्टि को बेल मिल गई, तो वो सारे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध-झनक का ऐसे होगा आमना-सामना

इसके बाद अनिरुद्ध एक डांस शो में पहुंचेगा। इस दौरान उसे स्टेज पर अचानक से झनक दिख जाएगी। ऐसे में अनिरुद्ध हैरान रह जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

जब अनिरुद्ध उसे देखकर झनक-झनक चिल्लाने लगेगा, तो बृजभूषण कहेगा कि ये झनक नहीं बल्कि उनकी बेटी नौतुन है। ऐसे में देखना खास होगा कि झनक-अनिरुद्ध का मिलन कैसे होता है।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 18 डबल एविक्‍शन, जानिए कौन हुआ घर से बाहर?

Spoiler Alert: एक्सीडेंट के बाद ऐसे होगा Jhanak और अनिरुद्ध का मिलन

Beach बेबी अंकिता लोखंडे, हॉट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया टोन फीगर, 10 PICS

Diwali धमाका : Do Patti,Zwigato सहित OTT पर रिलीज हो रही धांसू मूवी