Hindi

Spoiler Alert: एक्सीडेंट के बाद ऐसे होगा Jhanak और अनिरुद्ध का मिलन

Hindi

झनक लेती है यह फैसला

झनक में इस समय खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक की याददाश्त वापस आ गई है, लेकिन वो जिंदा होने के बारे में किसी को न बताने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनका का होगा श्राद्ध

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को लगेगा कि झनक मर चुकी है। ऐसे में उसकी बहन कहेगी कि झनक का श्राद्ध करना होगा। ऐसे में अनिरुद्ध के पिता यह सब घाट पर करने के लिए कहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनिरुद्ध को आएगा गुस्सा

यह बात सुनकर अनिरुद्ध गुस्सा हो जाएगा। वो कहेगा कि, जो कुछ भी होगा वो इसी घर में होगा। इसके बाद वो सभी से कहेगा कि अब वो अर्शी के साथ नहीं रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

देश छोड़कर जाएगा अनिरुद्ध

इसके बाद अनिरुद्ध, कहेगा कि वो झनक को इंसाफ दिलाने के बाद हमेशा-हमेशा के लिए भारत छोड़कर चला जाएगा। अनिरुद्ध, की इस बात से सभी लोग हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध और झनक का ऐसे होगा मिलन

दूसरी ओर झनक एक डांस शो में अपनी नई पहचान के साथ परफॉर्म करेगी। इस दौरान अनिरुद्ध भी वहां मौजूद होगा और वो झनक को देखकर शॉक्ड हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद वो डांस के बीच में ही झनक का नाम लेने लेगेगा। इस बीच असली बृजभूषण उसका नाम झनक नहीं नौतुन बताएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ड्रामे होते हैं।

Image credits: Social Media

Beach बेबी अंकिता लोखंडे, हॉट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया टोन फीगर, 10 PICS

Diwali धमाका : Do Patti,Zwigato सहित OTT पर रिलीज हो रही धांसू मूवी

क्या अरमान मलिक फिर बनेंगे दूल्हा? चौथी शादी की चर्चा जोरों पर!

Written Update: अनिरुद्ध से यह बड़ी सच्चाई छुपाएगी Jhanak