Written Update: अनिरुद्ध से यह बड़ी सच्चाई छुपाएगी Jhanak
TV Oct 24 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक की ऐसी बचेगी जान
झनक में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक का एक्सीडेंट होता है, लेकिन तब भी उसकी जान बच जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की याददशत ऐसे आएगी वापस
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक किसी आश्रम में होगी, जहां पर उसकी मुलाकात उसके पिता से होगी। इस दौरान उसकी याददाशत भी वापस आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक लेगी यह फैसला
हालांकि, वो इस बारे में किसी को न बताने का फैसला लेगी। वो कहेगी कि बोस परिवार को ऐसा ही लगना चाहिए कि वो मर चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी गुस्से में उठाएगी यह कदम
दूसरी तरफ अर्शी बोस हाउस जाएगी। इसके बाद वो अंजना और बबलू को ताना मारेगी। इसके बाद वो सभी लोगों पर चिल्लाएगी। हालांकि, बिपाशा उसे शांत करने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स लगाएगा अनिरुद्ध पर आरोप
इसके बाद अर्शी, अनिरुद्ध पर उसकी और सृष्टि की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगी। फिर अर्शी बताती है कि पुलिस ने सृष्टि को गिरफ्तार कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो मे खास?
दूसरी ओर झनक आश्रम में गिर जाती है और उसे अनिरुद्ध का नाम और खुद का नाम याद आता है। बृज भूषण यह जानकर हैरान रह जाता है कि झनक उर्वशी की बेटी है।