Maha DRAMA: एक्सीडेंट के बाद ऐसे होगी बोस हाउस में Jhanak की वापसी
TV Oct 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झनक में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक को जान से मारने के जुर्म में सृष्टी को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक की मौत की वजह से अनिरुद्ध बुरी तरह टूट गया है। वहीं अर्शी को अनिरुद्ध पर खूब गुस्सा आता है कि उसे झनक के अलावा कुछ दिखाई क्यों नहीं दे रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की ऐसे बचेगी जान
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग झनक की जान बचा लेंगे। हालांकि, इस एक्सीडेंट के बाद उसकी याददाशत चली जाएगी, लेकिन इस दौरान उसकी मुलाकात उसके असली पिता से होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक का होगा अपने पिता से आमना-सामना
दरअसल झनक को अपनी मां की याद आ जाएगी। फिर उसे असली और नकली बृज भूषण की कहानी का पता चलेगा। इसके बाद वो अपने पिता के साथ नकली बृज भूषण को पकड़ने का प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी झनक-अनिरुद्ध की मुलाकात
इसके बाद आश्रम में झनक के लिए डांस प्रोग्राम रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। ऐसे में अनिरुद्ध खुशी के मारे झूम उठेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से बोस फैमिली के उड़ेंगे होश
फिर अनिरुद्ध एक बार फिर झनक को बोस हाउस में लेकर जाएगा। इस दौरान बोस हाउस में सभी के होश उड़ जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि झनक को देखकर अर्शी कैसे रिएक्ट करेगी।