Hindi

Written Update: JHANAK की मौत की इस शख्स को मिलेगी सजा

Hindi

झनक का हुआ एक्सीडेंट

झनक में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक का एक्सीडेंट हो गया है। ऐसे में अनिरुद्ध उसे ढूंढने में लगा हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध उठाएगा यह कदम

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध, झनक का पता लगाने के लिए पुलिस स्टेशन जाएगा। ऐसे में पुलिस छान-बीन में लग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स पर लगेगा झनक की मौत का इल्जाम

इसके बाद अनिरुद्ध, झनक की मौत का इल्जाम सृष्टि पर लगा देगा। फिर वो कहेगा कि वो झनक की मौत के गुनहगारों को सजा दिलवाकर रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे बचेगी झनक की जान

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग झनक की जान बचाकर उसे आश्रम में ले जाएंगे। इस दौरान उसका आमना-सामना उसके पिता से होगा। हालांकि, वो उसे समझ नहीं पाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध का होगा बुरा हाल

एक तरफ जहां झनक की याददाश्त चली जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अनिरुद्ध का बुरा हाल हो जाएगा। वो झनक की याद में पागल हो जाएगा।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 18 के तीसरे हफ्ते में यह कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

जानिए Anupamaa को पछाड़कर कौन बना TV का सबसे अमीर STAR?

BB18 में इन कंटेस्टेंट को हुआ प्यार, क्या होगी नई लव स्टोरी की शुरुआत?

Spoiler Alert: JHANAK के सामने आएगी पिता की यह बड़ी सच्चाई