झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक का एक्सीडेंट हो गया है और उसे कुछ लोगों ने बचा लिया और एक आश्रम में रखा है।
झनक के एक्सीडेंट के बाद अनिरुद्ध का बुरा हाल हो जाता है और वो उसे कोलकता की हर गली में पागलों की तरह ढूंढ रहा होता है।
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक की याददाश्त चली गई है। ऐसे में कुछ पंडित उसकी याददाश्त वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके बाद झनक को पुरानी लाइफ के बारे में चीजें सामने आने लगती हैं। फिर ब्रजभूषण नाम का एक पंडित आश्रम में आएगा, जो उर्वशी की तलाश कर रहा होता है।
वहीं जब ब्रजभूषण झनक से उसकी मां का नाम पूछेंगे, तो वो उर्वशी रैना बताएगी, जिसे सुनकर गुरू जी शॉक हो जाएंगे। फिर उसे पता चलता है कि झनक उनकी बेटी है।
झनक अपने पिता के इतने पास होकर भी इस सच से बेखबर है। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये सच्चाई कैसे बाहर आएगी।
जानिए कौन हैं BIGG BOSS 18 के सबसे लड़ाई करने वाले 7 कंटेस्टेंट्स
देवों के देव महादेव..की पार्वती का करवाचौथ, पति संग हुई रोमांटिक, PICS
Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट्स ने किया लिप लॉक?
BB18: पॉपुलैरिटी चार्ट में इस शख्स ने सबको चाई धूल, जानें बाकी का हाल