Hindi

Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट्स ने किया लिप लॉक?

Hindi

यह शख्स हुआ शो से बाहर

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में खूब ड्रामा चल रहा है। शो के बीते एपिसोड यानी वीकेंड के वार में कम वोट्स पाने के कारण हेमा शर्मा को घर से बेघर कर दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में मचा खूब धमाल

हालांकि, दूसरे वीकेंड के वार में खूब धमाल भी मचा। वहीं शो के 2 कंटेस्टेंट ने लिपलॉक किया, जिसकी फोटोज फोटो पर सामने आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अविनाश ने कसा करण पर तंज

दरअसल अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच वीकेंड के वार में लड़ाई हो जाती है, क्योंकि अविनाश कहते हैं कि कभी तो करण काम पूरा कर लिया करो।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे हुई करण-अविनाश की लड़ाई

ऐसे में करण खुलेआम कह देते हैं कि तू टेंशन मत लो पापा आ गए हैं। बस फिर यही सुनने के बाद दोनों के बीच महाभारत का युद्ध छिड़ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

करण-अविनाश का बना मॉर्फड़ वीडियो

लड़ाई इतनी ज्यादा बड़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं और धक्का देने लगते हैं। वहीं लोगों ने इस वीडियो का मॉर्फड़ वीडियो बना दिया ह, जिसे देख लोग शॉक हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस 18 में यह लोग बने स्पेशल गेस्ट

वहीं शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे। दोनों ने जलेबी बनाई और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

Image credits: Social Media

BB18: पॉपुलैरिटी चार्ट में इस शख्स ने सबको चाई धूल, जानें बाकी का हाल

लाल जोड़ा-सिंदूर, करवाचौथ पर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने ढाया कहर

सलमान खान की Ex-भाभी सीमा को फिर हुआ प्यार, बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट?

TWIST: क्या JHANAK की हो गई मौत? लाश देख अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल