TWIST: क्या JHANAK की हो गई मौत? लाश देख अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल
TV Oct 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस शख्स ने खाईं में फेंकी झनक की कार
झनक में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तपन, झनक की कार को खाईं में फेंक देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक ने खोई अपनी याद्दशत
इसके बाद भी झनक बच जाती है। वहां के लोग उसे एक आश्रम में लेकर जाते हैं, लेकिन इस हादसे के बाद उसकी याद्दशत चली जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल
झनक के एक्सीडेंट के बारे में TV पर आता है। आदित्य के साथ सभी लोग परेशान हो जाएंगे। इस दौरान अनिरुद्ध का बुरा हाल हो जाता है, वो चिल्ला-चिल्ला कर कहता है कि वो झनक से प्यार करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स हुआ अनिरुद्ध को लेकर परेशान
चोटन अनिरुद्ध की तबीयत को लेकर चिंतित रहता है। ऐसे में वो झनक के बारे में कमिश्नर से बात करता है और अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पुलिस को मिली इसकी लाश
दूसरी ओर पुलिस को एक लाश मिलती है। ऐसे में उन्हें लगता है कि यह झनक की है। हालांकि, अनिरुद्ध ऐसा मानने के लिए तैयार नहीं होता है। इस दौरान उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में अब देखना खास होगा कि मेकर्स झनक की याद्दशत को वापस कैसे लाएंगे। वहीं झनक और अनिरुद्ध कब और कैसे मिलेंगे।