Hindi

TWIST: क्या JHANAK की हो गई मौत? लाश देख अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल

Hindi

इस शख्स ने खाईं में फेंकी झनक की कार

झनक में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तपन, झनक की कार को खाईं में फेंक देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक ने खोई अपनी याद्दशत

इसके बाद भी झनक बच जाती है। वहां के लोग उसे एक आश्रम में लेकर जाते हैं, लेकिन इस हादसे के बाद उसकी याद्दशत चली जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध का हुआ बुरा हाल

झनक के एक्सीडेंट के बारे में TV पर आता है। आदित्य के साथ सभी लोग परेशान हो जाएंगे। इस दौरान अनिरुद्ध का बुरा हाल हो जाता है, वो चिल्ला-चिल्ला कर कहता है कि वो झनक से प्यार करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स हुआ अनिरुद्ध को लेकर परेशान

चोटन अनिरुद्ध की तबीयत को लेकर चिंतित रहता है। ऐसे में वो झनक के बारे में कमिश्नर से बात करता है और अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस को मिली इसकी लाश

दूसरी ओर पुलिस को एक लाश मिलती है। ऐसे में उन्हें लगता है कि यह झनक की है। हालांकि, अनिरुद्ध ऐसा मानने के लिए तैयार नहीं होता है। इस दौरान उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अब देखना खास होगा कि मेकर्स झनक की याद्दशत को वापस कैसे लाएंगे। वहीं झनक और अनिरुद्ध कब और कैसे मिलेंगे।

Image credits: Social Media

कौन हैं वो 7 कंटेस्टेंट, जिनकी वजह से गिरती जा रही Bigg Boss 18 की TRP

इन 5 गलतियों की वजह से बंद हो सकता है Anupamaa

TV STAR की B-TOWN सेलेब्स ने की बेइज्जती, YRKKH के एक्टर का नाम शामिल

MAHA TUFAAN: JHANAK का ऐसे हुआ एक्सीडेंट