Hindi

MAHA TUFAAN: JHANAK का ऐसे हुआ एक्सीडेंट

Hindi

अनिरुद्ध ने लिया यह फैसला

झनक में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध, झनक के साथ रहने के लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने बनाया झनक के एक्सीडेंट का प्लान

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि तेजस और सृष्टि के साथ मिलकर झनक का एक्सीडेंट कराने का प्लान बनाएगी। इसके बाद तेजस धोखे से झनक को कार में बैठा लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का ऐसे हुआ एक्सीडेंट

फिर तेजस झनक की कार का एक्सीडेंट करेगा और फिर कार को नहर में फेंक देगा। इस दौरान कुछ लोग झनक को बचा लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक ने खोई अपनी याददाश्त

हालांकि, जब झनक को होश आएगा, तो वो किसी को अपना नाम तक नहीं बता पाएगी। कहा जा रहा है कि उसकी याददाश्त चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस ने किया इसको गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ पुलिस को पता चल जाएगा कि सृष्टि ने झनक का एक्सीडेंट कराया है। इसके बाद सृष्टि को पकड़ने के लिए पुलिस आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए शॉक

सृष्टि की गिरफ्तारी से सभी लोग शॉक हो जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि अब अनिरुद्ध, झनक को कैसे ढूंढ निकालेगा और उनकी लव स्टोरी कैसे आगे बड़ेगी।

Image credits: Social Media

TRP REPORT: YRKKH ने मारी छलांग, तो GHKKPM-JHANAK का हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 18 के घर में हो गया इतना बड़ा कांड, छोटी सी बात पर मचा बवाल

बिकिनी पहन 44 साल की श्वेता तिवारी ने लगाई आग, कयामत ढा रही हर PHOTO

Bigg Boss के 7 STAR पर लगा पत्नी संग मारपीट का आरोप, देखें लिस्ट