Hindi

Bigg Boss के 7 STAR पर लगा पत्नी संग मारपीट का आरोप, देखें लिस्ट

Hindi

राहुल महाजन

बिग बॉस 2 फेम राहुल महाजन की पहली शादी डिंपी गांगुली से हुई थी। हालांकि, राहुल ने उन्हें खूब मारा इसके बाद उन्हें डिंपी ने उन्हें तलाक दे दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

शालीन भनोट

बिग बॉस 16 में शालीन भनोट नजर आए थे। उन पर दलजीत कौर ने मारपीट का आरोप लगाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करण मेहरा

करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से वो दोनों अलग-अलग रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नंदीश संधू

नंदीश संधू पर भी रश्मि देसाई मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राजा चौधरी

बिग बॉस 2 में नजर आ चुके राजा चौधरी को पत्नी को मारने की वजह से जेल तक जा चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विवियन डीसेना

विवियन डीसेना की पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी ने उन पर मारपीट करने के आरोप लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

करणवीर मेहरा

बिग बॉस 18 में नजर आ रहे करणवीर मेहरा की दोनों पत्नियों पर मारपीट के आरोप लगे थे। इसके बाद उनका दोनों से तलाक हो गया।

Image credits: Social Media

2024 की वो महाडिजास्टर मूवी, जिसने OTT पर आते ही मचाया गदर, बन गई NO.1

TV पर धमाकेदार कमबैक कर रहे ये 8 STARS, क्या मचेगी TRP में खलबली?

साउथ की 10 धांसू हॉरर फ़िल्में, 'भूल भुलैया 3' से पहले OTT पर देख डालें

TWIST: क्या ऐसे होगी Jhanak की मौत