बिग बॉस 2 फेम राहुल महाजन की पहली शादी डिंपी गांगुली से हुई थी। हालांकि, राहुल ने उन्हें खूब मारा इसके बाद उन्हें डिंपी ने उन्हें तलाक दे दिया।
बिग बॉस 16 में शालीन भनोट नजर आए थे। उन पर दलजीत कौर ने मारपीट का आरोप लगाया था।
करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से वो दोनों अलग-अलग रहते हैं।
नंदीश संधू पर भी रश्मि देसाई मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
बिग बॉस 2 में नजर आ चुके राजा चौधरी को पत्नी को मारने की वजह से जेल तक जा चुके हैं।
विवियन डीसेना की पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी ने उन पर मारपीट करने के आरोप लगे थे।
बिग बॉस 18 में नजर आ रहे करणवीर मेहरा की दोनों पत्नियों पर मारपीट के आरोप लगे थे। इसके बाद उनका दोनों से तलाक हो गया।
2024 की वो महाडिजास्टर मूवी, जिसने OTT पर आते ही मचाया गदर, बन गई NO.1
TV पर धमाकेदार कमबैक कर रहे ये 8 STARS, क्या मचेगी TRP में खलबली?
साउथ की 10 धांसू हॉरर फ़िल्में, 'भूल भुलैया 3' से पहले OTT पर देख डालें
TWIST: क्या ऐसे होगी Jhanak की मौत