Hindi

TWIST: क्या ऐसे होगी Jhanak की मौत

Hindi

झनक कर रही अनिरुद्ध की सेवा

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया था। ऐसे में झनक उसका ध्यान रख रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी को आया गुस्सा

वहीं झनक-अनिरुद्ध को साथ में देखकर अर्शी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसके बाद अर्शी सबसे कहती है कि झनक को घर बाहर निकालो।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक उठाएगी यह कदम

ऐसे में झनक कहेगी कि जब तक अनिरुद्ध सही नहीं होगा, तब तक मैं इस घर को छोड़कर नहीं जाऊंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को अनिरुद्ध पर आएगा गुस्सा

इसके बाद सभी लोग झनक को घर से बाहर निकालने की जबर्दस्ती करते हैं, तो अनिरुद्ध को गुस्सा आ जाता है और वो कहता है कि वो इस घर से बाहर नहीं जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

आपको बता दें आने वाले समय में झनक शूटिंग के लिए मुंबई चली जाएगी। इस दौरान झनक को एक शख्स मारने की प्लानिंग करेगा और उसे बेहोश करके खाई में फेंक देगा।

Image credits: Social Media

BB18 के पहले हफ्ते में इन कंटेस्टेंट को लोगों ने किया पसंद, देखें LIST

2 पत्नियों वाले पति अरमान मलिक ने की तीसरी शादी, जानें कौन है 3rd वाइफ

YRKKH MAHA TWIST: क्या हो जाएगी कावेरी की मौत?

Bigg Boss 18 Highlights: यह शख्स बना शो का पहला कैप्टन