झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया था। ऐसे में झनक उसका ध्यान रख रही है।
वहीं झनक-अनिरुद्ध को साथ में देखकर अर्शी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसके बाद अर्शी सबसे कहती है कि झनक को घर बाहर निकालो।
ऐसे में झनक कहेगी कि जब तक अनिरुद्ध सही नहीं होगा, तब तक मैं इस घर को छोड़कर नहीं जाऊंगी।
इसके बाद सभी लोग झनक को घर से बाहर निकालने की जबर्दस्ती करते हैं, तो अनिरुद्ध को गुस्सा आ जाता है और वो कहता है कि वो इस घर से बाहर नहीं जाएगी।
आपको बता दें आने वाले समय में झनक शूटिंग के लिए मुंबई चली जाएगी। इस दौरान झनक को एक शख्स मारने की प्लानिंग करेगा और उसे बेहोश करके खाई में फेंक देगा।
BB18 के पहले हफ्ते में इन कंटेस्टेंट को लोगों ने किया पसंद, देखें LIST
2 पत्नियों वाले पति अरमान मलिक ने की तीसरी शादी, जानें कौन है 3rd वाइफ
YRKKH MAHA TWIST: क्या हो जाएगी कावेरी की मौत?
Bigg Boss 18 Highlights: यह शख्स बना शो का पहला कैप्टन