'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा शादी के बाद भी खुश नहीं हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को यह लोग करेंगे इग्नोर
अब शो में दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में सभी लोग अभीरा को इग्नोर करेंगे। इसके बाद अभीरा को अरमान के साथ डांडिया करने का मौका मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स सुनाएगा कावेरी को खरी खोटी
अभीरा और अरमान खूब एंजॉय करेंगे। इस दौरान मनोज, कावेरी को खरी खोटी सुनाने लगेगा। ऐसे में मनोज की इन बातों को सुनने के बाद कावेरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
कावेरी को यह शख्स मारेगा चाकू
इसी बीच एक आदमी आकर कावेरी को चाकू मारकर चला जाएगा। इस दौरान सभी लोग आननफानन में कावेरी को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। वहीं डॉक्टर कावेरी की हालत को गंभीर बताएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा पर भड़केगा यह शख्स
इस दौरान अभीरा खुलासा करेगी कि जिसने कावेरी पर हमला किया है, वो मनोज से बात कर रहा था। अभीरा की यह बात सुनकर मनोज भड़क जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा उठाएगी यह कदम
इसके बाद अभीरा सीसीटीवी फुटेज से कावेरी को चाकू मारने वाले की पहचान करेगी। वहीं दूसरी ओर कावेरी की मौत की अफवाह उड़ाई जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मां बनने वाली है अभीरा
वहीं अभीरा को चक्कर आ जाएगा। ऐसे में उसे पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है। हालांकि, इस टेंशन के माहोल में अभीरा इस खुशी को किसी के साथ शेयर नहीं कर पाएगी।