'बिग बॉस 18' का पहला वीकेंड का वार हुआ, जिसमें काफी हंगामा देखने को मिला।
दरअसल शो में पहले हफ्ते में खूब लड़ाई-झगड़ा हुआ। ऐसे में सलमान खान भी काफी गुस्से में नजर आए।
इस दौरान सलमान ने नायरा बनर्जी समेत कई कंटेस्टेंट्स पर जमकर भड़ास निकाली।
सलमान ने कहा कि नायरा शो में दिखाई नहीं दे रही हैं। वहीं वो अपने खेल भी नहीं खेल पा रही हैं। ऐसे में नायरा फूट-फूटकर रोने लगीं।
इसके साथ ही सलमान ने अविनाश की भी जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद घर का माहोल खराब हो गया।
Anupamaa Spoiler Alert: लीप के बाद यह होगी शो की कहानी
YRKKH MAHA TWIST: शो में इस शख्स को लगी गोली, क्या होगी एक और मौत
MAHA Spoiler: यह शख्स उतारेगा Jhanak को मौत के घाट
क्या है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की Real Age, कौन है सबसे छोटा?