Anupamaa Spoiler Alert: लीप के बाद यह होगी शो की कहानी
TV Oct 14 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से घर छोड़कर भागी आध्या
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या पर डिंपल की मौत का इल्जाम लगाया जा रहा है। ऐसे में आध्या घर छोड़कर भाग गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज की हुई मौत
वहीं अनुज की मौत हो जाती है। ऐसे में जब यह खबर अनुपमा को मिलती है तो वो सदमे में चली जाती है। इसके बाद शो में 15 साल का जनरेशन लीप आ जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद क्या होगा शो में खास?
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनु की रसोई के नाम का बिजनेस शुरू करेगी। इस दौरान अनुपमा अंग्रेजी में बात करने लगेगी। लीप के बाद तोषु, अनु का सपोर्ट सिस्टम बन जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करता है अनु को जलील
वहीं किंजल टॉक्सिक बहू बन जाएगी। किंजल, अनुपमा को आध्या के नाम से ताने मारेंगी। इसके साथ ही पाखी और बा भी अनुपमा को जलील करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी इस शख्स की एंट्री
इसके बाद शो में एक प्रेम नाम के शख्स की एंट्री होगी, जो अनुपमा के बिजनेस में इंवेस्ट करने वाला है। कहा जा रहा है कि प्रेम की अनुपमा और आध्या को मिलवाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगी शो की कहानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में प्रेम और छोटी अनु को एक-दूसरे से प्यार हो जाएगा और फिर शो की कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमने लगेगी।