YRKKH MAHA TWIST: शो में इस शख्स को लगी गोली, क्या होगी एक और मौत
TV Oct 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह शख्स कर रहा अभीरा से नफरत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा की सच्चाई सबसे सामने आ गई है, जिसके बाद रूही उससे नफरत करने लगी है।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा लेंगी यह फैसला
वहीं दादी सा ने अभीरा को स्वीकार कर लिया है। यहां तक कि वो अपने ऑफिस में अभीरा को एक केबिन भी देने का फैसला करेंगे। हालांकि, इस चीज से मनोज-मनीशा नाराज हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक
दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में सभी लोग नवरात्रि का जश्न मना रहे होंगे, तभी मनोज सबके सामने बोलेगा कि वह फर्म छोड़ रहा है। मनोज की इस बात से सभी लोग शॉक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से दादी सा को आएगा गुस्सा
ऐसे में अरमान और अभीरा, मनोज से बात करने की कोशिश करेंगे, लेकिन मनीषा, अभीरा को खरी खोटी सुनाने लगेगी। वहीं इन बातों से दादी सा भी भड़क जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा की चिल्लाने की आएगी आवाज
इसके बाद दादी सा घर से बाहर चली जाएंगी। बाहर जाते ही दादी-सा की चिल्लाने की आवाज आएगी। ऐसे में सभी लोग भागकर दादी सा को देखने बाहर जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इस दौरान दादी सा जमीन में लेती होंगी और उन्हें कोई गोली मार कर चला जाएगा। हालांकि, अब देखना खास होगा कि दादी सा की जान कैसे बच पाएगी।