Hindi

Bigg Boss 18 Highlights: शो में इस चीज को लेकर हुई भयंकर लड़ाई

Hindi

बिग बॉस 18 में हो रही जमकर लड़ाई

बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, तब से इसमें लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं शो के बीते एपिसोड में भी 2 कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों हुई लड़ाई

दरअसल हुआ यह कि अविनाश की शिल्पा के साथ खाने की वजह से बहस हुई। इस लड़ाई में घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी बीच में कूद आए। इस दौरान करणवीर ने अविनाश से पूछा कि तुमने कॉफी क्यों छिपाई।

Image credits: Social Media
Hindi

अविनाश ने अपनी सफाई में कही यह बात

ऐसे में अविनाश ने कहा कि मैंने कॉफी नहीं छुपाई थी, बल्कि वहां से हटाकर रखी थी कि ताकि सबको कॉफी मिले। इसके बाद अविनाश, शहजादा से कहते हैं कि आपको पता था न की कॉफी रखी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को शहजादा पर आया गुस्सा

इस पर शहजादा कहते हैं कि यह गलत था। वहीं इस बात से अविनाश गुस्सा हो जाते हैं और शहजादा को थाली का बैंगन तक कह देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भड़के शहजादा

अविनाश की यह बात सुनकर शहजादा को गुस्सा आ जाता है और वो अविनाश से कहते हैं कि अपनी शक्ल देख। ऐसे में वो अपना चेहरा देखते हैं और बाल सही करने लगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने किया आसिम को कॉपी

ऐसे में शहजादा कहते हैं कि अविनाश, आसिम को कॉपी कर रहा है। आपको बता दें बिग बॉस 13 में लड़ाई के दौरान आसिम भी खुद को शीशे में देखकर हंसने लगे थे।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 18 का पहला एविक्शन, जानिए किसने कहा अलविदा?

JHANAK के 3 Twist: अर्शी को ऐसे सबक सिखाएगा अनिरुद्ध, होगा खूब ड्रामा

Anupamaa Written Update: इस वजह से अनुज से नफरत करने लगेगी आध्या

BB18 के पहले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान लगाएंगे इन लोगों की क्लास