JHANAK के 3 Twist: अर्शी को ऐसे सबक सिखाएगा अनिरुद्ध, होगा खूब ड्रामा
TV Oct 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनिरुद्ध को आया होश
झनक में ट्विस्ट खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के बाद अनिरुद्ध को होश आ गया है और वो अब ठीक है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक ऐसे करेगी अनिरुद्ध की सेवा
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक नर्स बनकर अनिरुद्ध की सेवा कर रही होगी। वहीं अनिरुद्ध, झनक से मिलने की जिद्द करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध इन लोगों को सुनाएगा खरी खोटी
इसके बाद अनिरुद्ध अपने घर वालों को खरी खोटी सुनाएगा। अनिरुद्ध कहेगा कि तुमने अर्शी को हॉस्पिटल में क्यों बुलाया।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध करेगा अर्शी से नफरत
इसके बाद अर्शी, अनिरुद्ध के पास जाएगी और उसका हाथ पकड़ेगी, तो अनिरुद्ध उसका हाथ झटक देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध उठाएगा यह कदम
फिर अनिरुद्ध चिल्ला चिल्लाकर कहता है कि वो अर्शी को अपनी पत्नी नहीं मानता और वो उससे दूर होना चाहता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं अनिरुद्ध कह देगा कि उसे झनक के साथ ही रहना है। शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अर्शी दशहरे के मौके पर अर्शी से अपने सारे रिश्ते तोड़ लेगा।