Hindi

Anupamaa Written Update: इस वजह से अनुज से नफरत करने लगेगी आध्या

Hindi

बेगुनाह साबित होगी आध्या

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी की मौत हो गई है। वहीं परी की गवाही से आध्या बेगुनाह साबित हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

परी को अकेला छोड़कर जाएगी किंजल

अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल और तोषू के बीच फिर से लड़ाई होगी। ऐसे में किंजल, परी को छोड़कर अपनी मां के घर चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग जाएंगे अनुपमा से दूर

किंजल के जाने के बाद सागर और मीनू भी आशा भवन छोड़ने का फैसला करते हैं। वहीं आशा भवन के अन्य लोग भी अनुज और आध्या की खुशियों के लिए अनुपमा से दूर जाने का फैसला करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या को ढूंढने जाएगी अनुपमा

हालांकि, इस बात की जानकारी अनुपमा को नहीं होगी। वहीं अनुपमा, आध्या को ढूंढने के लिए मंदिर जाएगी। ऐसे में वो अनुपमा के पास जाएगी, लेकिन पुलिस को देखकर भाग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या करेगी अनुज से नफरत

आध्या को लगेगा कि अनुज उसे दोषी मान रहा है। इस वजह से वो अनुज से नफरत करने लगेगी। वहीं अनुपमा, अनुज को लेकर भी काफी परेशान होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा 15 साल का लीप

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, शो में जल्द ही 15 साल का लीप आएगा। ऐसे में इसमें कई नए किरदारों की भी एंट्री होगी। वहीं 15 साल बाद अनुज और अनुपमा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

BB18 के पहले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान लगाएंगे इन लोगों की क्लास

रावण बन TV पर छाए ये 10 एक्टर, एक 37 साल से अमर, एक 2 शो में बना लंकेश

MAHA TWIST: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी Jhanak

Anupama Maha Twist: शो में ऐसे होगी अनुज की मौत, इस शख्स की हुई एंट्री