Anupamaa Written Update: इस वजह से अनुज से नफरत करने लगेगी आध्या
TV Oct 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बेगुनाह साबित होगी आध्या
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी की मौत हो गई है। वहीं परी की गवाही से आध्या बेगुनाह साबित हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
परी को अकेला छोड़कर जाएगी किंजल
अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल और तोषू के बीच फिर से लड़ाई होगी। ऐसे में किंजल, परी को छोड़कर अपनी मां के घर चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग जाएंगे अनुपमा से दूर
किंजल के जाने के बाद सागर और मीनू भी आशा भवन छोड़ने का फैसला करते हैं। वहीं आशा भवन के अन्य लोग भी अनुज और आध्या की खुशियों के लिए अनुपमा से दूर जाने का फैसला करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या को ढूंढने जाएगी अनुपमा
हालांकि, इस बात की जानकारी अनुपमा को नहीं होगी। वहीं अनुपमा, आध्या को ढूंढने के लिए मंदिर जाएगी। ऐसे में वो अनुपमा के पास जाएगी, लेकिन पुलिस को देखकर भाग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या करेगी अनुज से नफरत
आध्या को लगेगा कि अनुज उसे दोषी मान रहा है। इस वजह से वो अनुज से नफरत करने लगेगी। वहीं अनुपमा, अनुज को लेकर भी काफी परेशान होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा 15 साल का लीप
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, शो में जल्द ही 15 साल का लीप आएगा। ऐसे में इसमें कई नए किरदारों की भी एंट्री होगी। वहीं 15 साल बाद अनुज और अनुपमा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे।