Anupama Maha Twist: शो में ऐसे होगी अनुज की मौत, इस शख्स की हुई एंट्री
TV Oct 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिंपल की ऐसे हुई मौत
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुमपा-अनुज की शादी में आग लग जाती है। ऐसे में डिंपल की मौत हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा कर रही आध्या का सपोर्ट
अब शो में दिखाया जाएगा कि डिंपल की मौत के बाद सभी लोग आध्या को उसका कातिल बताने लगते हैं। ऐसे में अनुपमा, आध्या का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या आध्या जाएगी जेल
वहीं शाह हाउस के सभी लोग आध्या को गिरफ्तार कराने के लिए पुलिस को बुलाएंगे। ऐसे में आध्या वहां से भाग जाएगी। वहीं अनुपमा भी आध्या को खोजने निकल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा, अनुज को बताएगी यह बात
आध्या के जाने के बाद अनुपमा, अनुज को घर में हुए हादसे के बारे में बताएगी। हालांकि, इस बीच अनुज को चक्कर आ जाएगा, क्योंकि अंकुश उसकी ड्रिंक में कुछ मिला देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को खाई में फेकेगा यह शख्स
इसके बाद अंकुश आ जाएगा और अनुज से जमकर लड़ाई करने लगेगा। फिर वो अनुज के सिर पर पत्थर से मार देगा और उसके बाद उसे खाई से धक्का दे देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को आएगी अनुपमा की याद
खाई में गिरने के बाद अनुज को अनुपमा और आध्या की याद आएगी। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा को भी लगने लगेगा कि अनुज से साथ कुछ गलत हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद शो में एक और एंट्री होगी, जो अनुपमा की जिंदगी में और बवाल मचाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।