Hindi

BB18 Highlights: इस शख्स ने शिल्पा शिरोडकर को कहा फट्टू, हुआ जमकर बवाल

Hindi

शो में हुई जमकर लड़ाई

'बिग बॉस 18' में खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। दरअसल करण वीर मेहरा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने मिलकर जेल जाने के लिए गुणरत्न का नाम लिया। ऐसे में उन्हें गुस्सा आ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में कंटेस्टेंट्स को मिली स्पेशल पावर

इसके बाद तेजिंदर सिंह बग्गा और हेमा शर्मा को जेल भेजा गया। वहीं शो में ट्विस्ट तब आया, जब बिग बॉस ने सजा काट रहे रहे सदस्यों को स्पेशल पावर दी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत ने शिल्पा से कही यह बात

दूसरी तरफ रजत, शिल्पा से कहते हैं कि आप हर चीज में चुप क्यों रहती हो? इस पर शिल्पा कहती हैं कि जब तक कोई मुझसे कुछ नहीं कह रहा है, तो मैं भी किसी से कुछ नहीं कहूंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा को इस सदस्य ने कहा फट्टू

शिल्पा की इस बात पर रजत उन्हें 'फट्टू' कह देते हैं। ऐसे में उनकी और रजत की लड़ाई हो जाती है। दूसरी तरफ वकील गुणरत्न सदावर्ते की भी सबसे जमकर बहस हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वकील गुणरत्न ने छेड़ी यह मुहिम

दरअसल वकील हेमा और तेजिंदर सिंह बग्गा को जेल से छोड़ने की मुहिम छेड़ते हैं, जिस पर लाइफ कोच अरफीन खान ऐतराज जताते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में वकील की अरफीन से जमकर लड़ाई हो जाती है। वहीं अब देखना खास होगा कि इस लड़ाई में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Image credits: Social Media

TRP में TOP पर अनुपमा को इनसे खतरा, क्या 10 साल का लीप बिगाड़ देगा गेम

BB18 Highlights: सरेआम भिड़े 2 कंटेस्टेंट, इन 5 पर नॉमिनेशन की तलवार

MAHA DRAMA:JHANAK के सपोर्ट में उतरा यह शख्स, ऐसे सिखाएगा अर्शी को सबक

लीप के बाद बुरी तरह गिरी इन शोज की रेटिंग, क्या होगा Anupamaa का हाल?