BB18 Highlights: इस शख्स ने शिल्पा शिरोडकर को कहा फट्टू, हुआ जमकर बवाल
TV Oct 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में हुई जमकर लड़ाई
'बिग बॉस 18' में खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। दरअसल करण वीर मेहरा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने मिलकर जेल जाने के लिए गुणरत्न का नाम लिया। ऐसे में उन्हें गुस्सा आ गया।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में कंटेस्टेंट्स को मिली स्पेशल पावर
इसके बाद तेजिंदर सिंह बग्गा और हेमा शर्मा को जेल भेजा गया। वहीं शो में ट्विस्ट तब आया, जब बिग बॉस ने सजा काट रहे रहे सदस्यों को स्पेशल पावर दी।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत ने शिल्पा से कही यह बात
दूसरी तरफ रजत, शिल्पा से कहते हैं कि आप हर चीज में चुप क्यों रहती हो? इस पर शिल्पा कहती हैं कि जब तक कोई मुझसे कुछ नहीं कह रहा है, तो मैं भी किसी से कुछ नहीं कहूंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शिल्पा को इस सदस्य ने कहा फट्टू
शिल्पा की इस बात पर रजत उन्हें 'फट्टू' कह देते हैं। ऐसे में उनकी और रजत की लड़ाई हो जाती है। दूसरी तरफ वकील गुणरत्न सदावर्ते की भी सबसे जमकर बहस हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
वकील गुणरत्न ने छेड़ी यह मुहिम
दरअसल वकील हेमा और तेजिंदर सिंह बग्गा को जेल से छोड़ने की मुहिम छेड़ते हैं, जिस पर लाइफ कोच अरफीन खान ऐतराज जताते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में वकील की अरफीन से जमकर लड़ाई हो जाती है। वहीं अब देखना खास होगा कि इस लड़ाई में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।