MAHA DRAMA:JHANAK के सपोर्ट में उतरा यह शख्स, ऐसे सिखाएगा अर्शी को सबक
TV Oct 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक कर रही अनिरुद्ध की सेवा
झनक में अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है। ऐसे में उसे होश नहीं आ रहा, जिसकी वजह से झनक ने उसे सही करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रखा है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करते हैं झनक की बेइज्जती
वहीं झनक को देखते ही अनिरुद्ध को होश आने लगेगा और वो कहेगा कि तुम मेरे पास ही रहो। हालांकि, इस दौरान अनिरुद्ध, झनक की बेइज्जती करके उसे निकाल देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी करेगी झनक का बुरा हाल
ऐसे में झनक नर्स बनकर अनिरुद्ध के पास पहुंच जाएगी। यह बात जैसे ही अर्शी को पता चलेगी, तो वो झनक को धक्के मारकर बाहर निकाल देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध लेगा यह फैसला
जब यह बात अनिरुद्ध को पता चलेगी, तो वो कहेगा कि तुमने ऐसा क्यों किया झनक ने मुझे ठीक किया है। अब से वो मेरे साथ ही रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
इसके बाद अनिरुद्ध कहता है कि मुझे झनक की जरूरत है। अगर अर्शी को मुझे छोड़ना है, तो वो जा सकती है। अनिरुद्ध की इन बातों को सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में देखना खास होगा कि झनक से बदला लेने के लिए अर्शी क्या प्लान बनाती है। वहीं अनिरुद्ध और झनक हमेशा के लिए कैसे साथ रह पाएंगे।