गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी लीप के बाद से कम हो गई है। लोगों का कहना है कि मेकर्स ने दूसरे शोज से इसकी कहानी को चुराया है।
एक समय था, जब इमली टीआरपी पर सबसे पहले नंबर पर आता था। हालांकि, अब जब से शो में लीप आया है, तब से इसकी रेटिंग गिर गई है।
इस लिस्ट में पांड्या स्टोर का नाम भी शामिल है। लीप से पहले इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, लीप ने इसकी टीआरपी गिर गई।
तेरी मेरी डोरियां भी लीप के बाद सुपर फ्लॉप साबित हुआ।
कुमकुम भाग्य को भी लीप के बाद लोग कम पसंद करने लगे थे। ऐसे में यह जल्द ही बंद कर दिया गया।
ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग लीप के बाद बुरी तरह गिर गई थी। इस वजह से मेकर्स लगातार इसमें ट्विस्ट एंड टर्न ला रहे हैं।
अनुपमा में भी जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि मेकर्स इसकी रेटिंग सुधारने के लिए क्या करेंगे।
Anupamaa Maha Tofaan: लीप से पहले शो में होगी इस अहम शख्स की मौत
कौन है Big Boss के अब तक के सबसे अमीर कंटेस्टेंट? List देख होंगे हैरान
Anupamaa छोड़ने के बाद क्या कर रहे ये 5 STARS, 1 की लगी बंपर लॉटरी
Upcoming Twist: यह शख्स केरगा JHANAK को मारने की प्लानिंग