Hindi

Upcoming Twist: यह शख्स केरगा JHANAK को मारने की प्लानिंग

Hindi

अनिरुद्ध को आया अटैक

झनक में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है। ऐसे में झनक उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को होश नहीं आएगा, जिसकी वजह से सभी लोग परेशान हो जाएंगे। इस दौरान अर्शी, अनिरुद्ध से मिलने के लिए आईसीयू जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को देखकर अनिरुद्ध की तबीयत हुई खराब

हालांकि, अर्शी के जाते ही अनिरुद्ध की तबीयत और खराब हो जाएगी और वो तड़पने लगेगा। ऐसे में अर्शी डर जाएगी। वहीं वहां मौजूद डॉक्टर उसे बाहर भेज देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स रखेगा अनिरुद्ध का ख्याल

दूसरी तरफ झनक मंदिर में जाकर अनिरुद्ध की तबीयत जल्द ठीक होने की प्रार्थना करेगी। इसके बाद वो हॉस्पिटल जाकर उसका ध्यान रखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स मारेगा झनक को धक्का

यह सब अर्शी को फूटी आंख अच्छा नहीं लगेगा और वो झनक को धक्का मारेगी। ऐसे में झनक को काफी चोट लग जाएगी और वो फर्श पर बेहोश होकर गिर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद आदित्य और छोटॉन, झनक का ध्यान रखेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले समय में अर्शी, झनक को जान से मारने का प्लान बनाएगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa में लीप के बाद होगी इन STARS की एंट्री, TRP में आएगा उछाल?

BB18 में पहले दिन इन लोगों ने किया जमकर झगड़ा, जानें क्या हुआ खास?

BB18 Highlights: घर में हुई पहली लड़ाई, इस वजह से 2 शख्स आपस में भिड़े

Sopiler Alert: अर्शी को ऐसे सबक सिखाएगी Jhanak