Hindi

Sopiler Alert: अर्शी को ऐसे सबक सिखाएगी Jhanak

Hindi

शो में अनिरुद्ध को आएगा हार्ट अटैक

झनक में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आ जाता है। ऐसे में झनक उसे हॉस्पिटल में एडमिट करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह झनक होगी परेशान

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को होश नहीं आएगा, जिससे झनक काफी परेशान हो जाएगी। ऐसे में वो मंदिर में जाकर उसकी प्रार्थना केरगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से झनक को आएगा गुस्सा

इस दौरान झनक के पास अर्शी आएगी और कहेगी कि मैं उसकी पत्नी हूं, तो तुम क्यों उसकी सेवा कर रही हो। अर्शी की बात सुनकर झनक को गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग होंगे झनक के खिलाफ

वहीं पूरा बोस परिवार झनक के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। ऐसे में झनक सबको खरी खोटी सुनते हुए कहेगी कि आप लोगों की वजह से आज अनिरुद्ध की यह हालत है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक लगाएगी अर्शी को फटकार

इसके बाद झनक अर्शी पर भी बरस पड़ेगी। वो कहेगी कि तुम अनिरुद्ध से प्यार नहीं करती हो, इसलिए उसकी तबीयत खराब में भी उसे विदेश लेकर जा रही थीं और फिर छोड़कर चली गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉस्पिटल में होगा खूब हंगामा

झनक की इस बात को सुनकर अर्शी गुस्से में लाल हो जाएगी और झनक को सबके सामने धक्का दे देगी। इससे हॉस्पिटल में खूब हंगामा हो जाएगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha TWIST: इस शख्स की होगी मौत, जेल जाएगी आध्या

करोड़ों के मालिक हैं BB18 के यह कंटेस्टेंट, नेटवर्थ सुन होंगे Shock

क्यों BIGG BOSS 18 के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई ये TV हसीना

Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट बनीं ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, देखें तस्वीरें