Hindi

Anupamaa Maha TWIST: इस शख्स की होगी मौत, जेल जाएगी आध्या

Hindi

अनुपमा-आध्या की होने वाली है शादी

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज की शादी होने वाली है। हालांकि, इसमें खूब हंगामा हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

आशा भवन में लगी आग

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में चल रही होंगी। इस दौरान आशा भवन में आग लग जाएगी। वहीं आध्या-डिंपी इसमें बुरी तरह फंस जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आग में बुरी तरह फंसेगी आध्या

इसके बाद आध्या सबको आवाज लगाएगी और फिर आग में ही बेहोश होकर गिर जाती है। ऐसे में अनुपमा वहां पहुंच जाती है और आध्या को बचा लेती है। वहीं डिंपी ज्यादा जल जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी होगी हॉस्पिटल में एडमिट

ऐसे में डिंपी को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाता है। इस बाद सभी लोग डिंपी के बारे में टीटू को बताते हैं। इसके बाद सभी लोग डिंपी की इस हालत का जिम्मेदार आध्या को ठहराते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आनुपमा करेगी आध्या का सपोर्ट

वहीं डॉली कहती है कि आध्या ने जानबूझकर, डिंपी को आग में धक्का दिया है। इस दौरान डॉली भी पाखी का साइड लेती है। हालांकि, अनुपमा सबसे लड़ती है और आध्या का साइड लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या आध्या जाएगी जेल

दूसरी तरफ डॉक्टर्स कहते हैं कि डिंपी की हालत नाजुक है। इस बात से आध्या डर जाएगी। वहीं कहा जा रहा है कि सभी लोग आध्या के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं खबरें हैं कि आने वाले दिनों में डिंपी की मौत हो जाएगी। वहीं उसकी मौत की वजह से आध्या को जेल हो जाएगी।

Image credits: Social Media

करोड़ों के मालिक हैं BB18 के यह कंटेस्टेंट, नेटवर्थ सुन होंगे Shock

क्यों BIGG BOSS 18 के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई ये TV हसीना

Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट बनीं ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, देखें तस्वीरें

कौन हैं ये 'वायरल भाभी', जो 2 बच्चों को घर में छोड़ 'BB18' में पहुंचीं?