Hindi

क्यों BIGG BOSS 18 के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई ये TV हसीना

Hindi

बिग बॉस का नया सीजन 18 शुरू

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस का नया सीजन 18 शुरू हो गया है। शो में इस बार 18 प्रतिभागियों शामिल हुए हैं। अब इनके बीच बिग बॉस के घर मे घमासान देखने को मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी इस बार सलमान खान के बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट बनी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 साल ने उन्हें शो ऑफर हो रहा है, लेकिन तब वे इसके लिए तैयार नहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

इतने कपड़े लेकर BB18 में आई नायरा बनर्जी

बिग बॉस 18 से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो नायरा बनर्जी अपने साथ 300-400 आउटफिट्स का कलेक्शन लेकर आई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंड सेटर बनना चाहती है नायरा बनर्जी

करीबी सूत्र की मानें तो नायरा बनर्जी के बिग बॉस 18 में 400 आउटफिट्स लाने का मकसद फैशन ट्रेंड सेट करना है। वे घर के अंदर का फैशन का तड़का लगाने वाली है।

Image credits: instagram
Hindi

पॉपलर एक्ट्रेस है नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी काफी पॉपुलर और वर्सेटाइल एक्ट्रेस है। उन्होंवे टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ फिल्मों से किया नायरा बनर्जी ने डेब्यू

नायरा बनर्जी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों में काम कर किया। उनकी पहली फिल्म आ ओक्कडु जो 2009 में आई थी। वे तेगुलु, तमिल, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दिव्य दृष्टि से मिली नायरा बनर्जी को पहचान

नायरा बनर्जी को टीवी सीरियल दिव्य दृष्टि से पहचान मिली। उनका पॉपुलर शो पिशाचिनी है, जिसमें वह चुड़ैल बनीं थीं। वे खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतिभागी भी रही हैं। 

Image credits: instagram

Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट बनीं ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, देखें तस्वीरें

कौन हैं ये 'वायरल भाभी', जो 2 बच्चों को घर में छोड़ 'BB18' में पहुंचीं?

जब करीना कपूर ने मांगा सैफ अली खान से सबूत, कहा- प्यार करते हो तो...

MAHA TOOFAN: इस तरह सबके सामने अनिरुद्ध बनाएगा Jhanak को अपनी पत्नी