Hindi

जब करीना कपूर ने मांगा सैफ अली खान से सबूत, कहा- प्यार करते हो तो...

Hindi

कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं करीना कपूर

करीना कपूर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचीं। इस दौरान उनकी बहन करिश्मा कपूर भी उनके साथ थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल हुआ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें करीना कपूर-करिश्मा कपूर को कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ मस्ती के मूड में देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जब कपिल शर्मा को सैफ-करीना के अफेयर के बारे में पता चला

एपिसोड के दौरान जब कपिल ने कहा कि उन्हें उनके और सैफ के रिलेशन के बारे में तब पता चला, जब उन्होंने सैफ के हाथ पर उनके नाम का टैटू देखा।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर ने खोला सैफ अली खान के टैटू का राज़

कपिल की बात सुन करीना कपूर ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैंने ही बोला था टैटू बनवाने के लिए।मैंने कहा कि अगर मुझसे प्यार करते हो तो मेरा नाम गुदवाओ।" यह सुन सभी हंस पड़े।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ और उनके बच्चों में कौन ज्यादा शरारती है?

कपिल ने करीना से पूछा, "आपके बच्चे ज्यादा शरारती हैं या बच्चों के पापा ज्यादा शरारती हैं?" इस पर उन्होंने मजाक करते हुए कहा, "आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान ने कब गुदवाया था करीना के नाम का टैटू?

जब सैफ ने करीना को डेट करना शुरू किया था, तभी उन्होंने अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था। हालांकि, उन्हें हाल ही इस टैटू को कवर करते हुए दूसरे टैटू के साथ देखा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

5 साल डेटिंग के बाद की सैफ-करीना ने शादी

सैफ अली खान और करीना कपूर का अफेयर 2007 में फिल्म 'टशन' के सेट पर शुरू हुआ था। 2012 में उनकी शादी हुई और वे दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। सैफ उम्र में करीना से 10 साल बड़े हैं।

Image credits: Social Media

MAHA TOOFAN: इस तरह सबके सामने अनिरुद्ध बनाएगा Jhanak को अपनी पत्नी

BB18 में Salman Khan की फीस बाहुबली-स्त्री 2-एनिमल के बजट से भी ज्यादा

Bigg Boss18 के शुरू होने के कुछ घंटे पहले आई कंफर्म कंटेस्टेंट की LIST

BIGG BOSS में छा चुका है भोजपुरी STARS का जलवा, एक ने रचाई थी शादी