Hindi

BB18 में Salman Khan की फीस बाहुबली-स्त्री 2-एनिमल के बजट से भी ज्यादा

Hindi

बिग बॉस 18 का प्रीमियर

सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 का प्रीमियर रविवार रात 9 बजे होगा। इसे कलर्स चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 न्यू प्रोमोज

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के कई प्रोमोज मेकर्स द्वारा जारी किए गए हैं। इन प्रोमोज में बिग बॉस के घर का अंदर का नजारा भी देखने को मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 के लिए सलमान खान की फीस

सलमान खान को बिग बॉस 18 होस्ट करने कितनी फीस मिल रही है, इसका खुलासा हो गया है। प्रोडक्शन के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है।

Image credits: instagram
Hindi

इतनी रकम वसूल रहे सलमान खान

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान हर महीने 60 करोड़ फीस लेंगे। सूत्रों ने ये भी कहा कि अगर सीजन पिछले सीजन की तरह 15 वीक तक चलता है तो उनकी फीस लगभग 250 करोड़ होगी।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों के बजट से ज्यादा सलमान खान की फीस

सलमान खान की फीस फिल्म बाहुबली (180 करोड़ ), स्त्री 2 (60 करोड), डंकी (120 करोड़) और एनिमल (100 करोड़) के बजट से भी ज्यादा है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान सबसे महंगे टीवी स्टार

बिग बॉस 18 के लिए अपनी भारी-भरकम फीस के साथ सलमान खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी स्टार बन गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 की थीम

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। सलमान प्रतियोगियों का दर्शकों से परिचय कराएंगे। वहीं, इस बार शो की थीम 'टाइम का तांडव' है।

Image credits: instagram

Bigg Boss18 के शुरू होने के कुछ घंटे पहले आई कंफर्म कंटेस्टेंट की LIST

BIGG BOSS में छा चुका है भोजपुरी STARS का जलवा, एक ने रचाई थी शादी

कौन हैं एक्टर सलिल अंकोला, जिनकी मां की गला रेत कर हत्या हुई?

Spoiler Alert: अनिरुद्ध ने सबके सामने JHANAK को बताया पत्नी, आया TWIST