शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां माला अंकोला (77) की लाश पुणे स्थित घर के किचन में मिली। उनका गला रेत कर हत्या की गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
56 साल के सलिल अंकोला का जन्म 1 मार्च 1968 को कर्नाटक में हुआ। क्रिकेट में उन्होंने फास्ट बॉलर के तौर पर पहचान बनाई 1988 में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए पहली बार खेले।
सलिल अंकोला 1989 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। यह वही साल है, जब क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर भी भारत के लिए पहला मैच खेले थे।
सलिल अंकोला क्रिकेट में खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 20 एक दिवसीय मैच और महज एक टेस्ट मैच खेला। 1997 में उन्हें चोट लगी और उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सलिल अंकोला ने एक्टिंग का रुख किया। 1997 में उनका पहला टीवी शो 'चाहत और नफरत' आया। हालांकि, उन्हें पहचान 1998 में आए 'कोरा कागज़' से मिली।
सलिल अंकोला को टीवी पर 'रिश्ते', 'नूरजहां', 'कहता है दिल', 'श्श्श्श... कोई है', 'विकराल और गबराल', 'प्यार का बंधन', 'कर्मफल दाता शनि' जैसे शोज में भी देखा जा चुका है।
अगर फिल्मों की बात करें तो सलिल अंकोला ने 'कुरुक्षेत्र', 'पिता', 'चुरा लिया है तुमने', 'रिवायत', 'तेरा इंतज़ार' और 'द पावर' जैसी मूवीज में काम किया है।
सलिल अंकोला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 1' में बतौर कंटेस्टेंट दिखे थे। हालांकि, वे 6 दिन में ही बाहर हो गए थे। वे 'फियर फैक्टर इंडिया' के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।
2008 में एक वक्त ऐसा आया, जब सलिल अंकोला को काम नहीं मिल रहा था और वे शराबी बन गए थे। उनकी इस लत के चलते उनकी पत्नी ने 2011 में उनसे तलाक ले लिया ।
22 दिसंबर 2013 को सलिल अंकोला से तलाक ले चुकीं उनकी पत्नी परिणीता की लाश पुणे स्थित उनके घर के कमरे में पंखे से लटकी मिली थी। परिणीता वहां तलाक के बाद से रह रही थीं।
सलिल अंकोला दूसरी शादी कर चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम डॉ. रिया बनर्जी है। वे MBBS डॉक्टर और फूड थेरेपिस्ट हैं। कपल की एक बेटी भी है।