कौन हैं एक्टर सलिल अंकोला, जिनकी मां की गला रेत कर हत्या हुई?
Hindi

कौन हैं एक्टर सलिल अंकोला, जिनकी मां की गला रेत कर हत्या हुई?

सलिल अंकोला की मां का निधन
Hindi

सलिल अंकोला की मां का निधन

शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां माला अंकोला (77) की लाश पुणे स्थित घर के किचन में मिली। उनका गला रेत कर हत्या की गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Image credits: Instagram
कौन हैं पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला
Hindi

कौन हैं पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला

56 साल के सलिल अंकोला का जन्म 1 मार्च 1968 को कर्नाटक में हुआ। क्रिकेट में उन्होंने फास्ट बॉलर के तौर पर पहचान बनाई 1988 में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए पहली बार खेले।

Image credits: Instagram
सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय टीम में डेब्यू किया
Hindi

सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय टीम में डेब्यू किया

सलिल अंकोला 1989 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। यह वही साल है, जब क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर भी भारत के लिए पहला मैच खेले थे।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिकेट में खास कमाल नहीं दिखा सके सलिल अंकोला

सलिल अंकोला क्रिकेट में खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 20 एक दिवसीय मैच और महज एक टेस्ट मैच खेला। 1997 में उन्हें चोट लगी और उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

1997 में सलिल अंकोला का एक्टिंग करियर शुरू हुआ

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सलिल अंकोला ने एक्टिंग का रुख किया। 1997 में उनका पहला टीवी शो 'चाहत और नफरत' आया। हालांकि, उन्हें पहचान 1998 में आए 'कोरा कागज़' से मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

इन टीवी शोज में भी नज़र आए सलिल अंकोला

सलिल अंकोला को टीवी पर 'रिश्ते', 'नूरजहां', 'कहता है दिल', 'श्श्श्श... कोई है', 'विकराल और गबराल', 'प्यार का बंधन', 'कर्मफल दाता शनि' जैसे शोज में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में भी दिखाई दिए सलिल अंकोला

अगर फिल्मों की बात करें तो सलिल अंकोला ने 'कुरुक्षेत्र', 'पिता', 'चुरा लिया है तुमने', 'रिवायत', 'तेरा इंतज़ार' और 'द पावर' जैसी मूवीज में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे सलिल अंकोला

सलिल अंकोला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 1' में बतौर कंटेस्टेंट दिखे थे। हालांकि, वे 6 दिन में ही बाहर हो गए थे। वे 'फियर फैक्टर इंडिया' के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शराब की लत ने कराया सलिल अंकोला का तलाक

2008 में एक वक्त ऐसा आया, जब सलिल अंकोला को काम नहीं मिल रहा था और वे शराबी बन गए थे। उनकी इस लत के चलते उनकी पत्नी ने 2011 में उनसे तलाक ले लिया ।

Image credits: Instagram
Hindi

सलिल अंकोला की पत्नी की लाश घर में लटकी मिली थी

22 दिसंबर 2013 को सलिल अंकोला से तलाक ले चुकीं उनकी पत्नी परिणीता की लाश पुणे स्थित उनके घर के कमरे में पंखे से लटकी मिली थी। परिणीता वहां तलाक के बाद से रह रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी शादी कर चुके हैं सलिल अंकोला

सलिल अंकोला दूसरी शादी कर चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम डॉ. रिया बनर्जी है। वे MBBS डॉक्टर और फूड थेरेपिस्ट हैं। कपल की एक बेटी भी है। 

Image credits: Instagram

Spoiler Alert: अनिरुद्ध ने सबके सामने JHANAK को बताया पत्नी, आया TWIST

TWIST: दुर्गा बनकर इन लोगों को अपना रौद्र रूप दिखाएगी Jhanak

TRP REPORT में इन शोज को मिला झटका, जानें पहले नंबर पर कौन?

तारक मेहता को मिली नई सोनू, टप्पू सेना में एंट्री लेने वाली हसीना कौन?