TWIST: दुर्गा बनकर इन लोगों को अपना रौद्र रूप दिखाएगी Jhanak
TV Oct 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनिरुद्ध की तबीयत होगी खराब
झनक में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध की अचानक तबीयत खराब हो गई है। वहीं अर्शी और उसकी मां को लगेगा कि वो नाटक कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध को आया हार्ट अटैक
ऐसे में वहां पर एक दम से झनक पहुंच जाती है और आदित्य की मदद से अनिरुद्ध को हॉस्पिटल लेकर जाएगी। इस दौरान छोटॉन बड़ी मां को फोन करके बताएगा कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक
वहीं अनिरुद्ध की बीमारी की खबर सुनने के बाद सभी लोग शॉक हो जाएंगे और फिर सभी लोग हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे। वहीं अर्शी भी अनिरुद्ध को देखने हॉस्पिटल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक पर भड़केगा यह शख्स
इस दौरान अर्शी, अनिरुद्ध के पास झनक को देखकर भड़क जाएगी। फिर अनिरुद्ध की पूरी फैमिली झनक की बेइज्जती करने लगेगी और झनक को अनिरुद्ध से मिलने भी नहीं देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक का दिखेगा रौद्र रूप
इसके साथ ही अनिरुद्ध की मां झनक को धक्का तक दे देंगी। इसके बाद झनक बोस परिवार को दुर्गा बनकर अपना रौद्र रूप दिखाएगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि झनक और अनिरुद्ध कैसे एक हो पाएंगे।