Hindi

TWIST: दुर्गा बनकर इन लोगों को अपना रौद्र रूप दिखाएगी Jhanak

Hindi

अनिरुद्ध की तबीयत होगी खराब

झनक में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध की अचानक तबीयत खराब हो गई है। वहीं अर्शी और उसकी मां को लगेगा कि वो नाटक कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध को आया हार्ट अटैक

ऐसे में वहां पर एक दम से झनक पहुंच जाती है और आदित्य की मदद से अनिरुद्ध को हॉस्पिटल लेकर जाएगी। इस दौरान छोटॉन बड़ी मां को फोन करके बताएगा कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक

वहीं अनिरुद्ध की बीमारी की खबर सुनने के बाद सभी लोग शॉक हो जाएंगे और फिर सभी लोग हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे। वहीं अर्शी भी अनिरुद्ध को देखने हॉस्पिटल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक पर भड़केगा यह शख्स

इस दौरान अर्शी, अनिरुद्ध के पास झनक को देखकर भड़क जाएगी। फिर अनिरुद्ध की पूरी फैमिली झनक की बेइज्जती करने लगेगी और झनक को अनिरुद्ध से मिलने भी नहीं देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का दिखेगा रौद्र रूप

इसके साथ ही अनिरुद्ध की मां झनक को धक्का तक दे देंगी। इसके बाद झनक बोस परिवार को दुर्गा बनकर अपना रौद्र रूप दिखाएगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि झनक और अनिरुद्ध कैसे एक हो पाएंगे।

Image credits: Social Media

TRP REPORT में इन शोज को मिला झटका, जानें पहले नंबर पर कौन?

तारक मेहता को मिली नई सोनू, टप्पू सेना में एंट्री लेने वाली हसीना कौन?

Bigg Boss 18 का BIG UPDATE, शो में 2 चेंज, हाई होगा एक्साइटमेंट लेवल

YRKKH के इस हीरो ने लिया Bigg Boss18 में हिस्सा, खोली राजन शाही की पोल