Hindi

YRKKH के इस हीरो ने लिया BIGG BOSS18 में हिस्सा, खोली राजन शाही की पोल

Hindi

इस दिन से ऑन-एयर होगा बिग बॉस 18

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर 2024 से ऑन-एयर होने वाला है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस शो में कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ने जारी किया शो का प्रोमो

वहीं बिग बॉस 18 के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें एक एक्टर की धुंधली सी झलक दिख रही है और वो बता रहा है कि वो जिस शो में काम करते थे, उन लोगों ने उन्हें अपमानित किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है यह कंटेस्टेंट

वो कहते हैं, 'मैं पंजाब से हूं। मैंने 4 शोज किए हैं। मुझे नहीं पता क्या हुआ एक दिन, जब मेरे प्रोड्यूसर ने यूनिट के सामने अपमानित किया। बेइज्जत कर रहा, मुझे जलील कर रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कंटेस्टेंट ने कही यह बात

इस वीडियो में आगे वो कहते हैं, 'इसके बाद उन्होंने मुझे वहां से निकाल दिया। मेरे मुकद्दर से ज्यादा मेरी औकात नहीं कि ले लूं और मेरे मुकद्दर का किसी में औकात नहीं कि मुझसे छीन ले।'

Image credits: Social Media
Hindi

क्या शहजादा धामी बने शो का हिस्सा?

अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान यानी शहजादा धामी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कुछ दिनों पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें रातोंरात शो से निकाल दिया था। उनका कहना था कि शहजादा का सेट पर बिहेवियर काफी अनप्रोफेशनल था।

Image credits: Social Media
Hindi

शहजादा खोलेंगे राजन शाही की पोल

वहीं इस पर शहजादा का कहना था कि राजन उन्हें सेट पर काफी परेशान और अपमानित करते थे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि शहजादा राजन की और क्या-क्या पोल पट्टी खोलते हैं।

Image credits: Social Media

Jhanak Dhamakaa: क्या ऐसे हो जाएगी अनिरुद्ध की मौत, होगा खूब हंगामा

Bigg Boss 18 के 14 CONFIRMED कंटेस्टेंट्स! चौंका देंगे 2 बड़े नाम

कौन है 'बधाई दो' की यह हसीना, जो लेने जा रही BIGG BOSS 18 में हिस्सा

अब तक कितनी हसीनाएं बनी BIGG BOSS की विनर, यहां देखें सबके नाम