राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' में नजर आ चुकी चुम दरांग 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने वाली हैं।
चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे पासीघाट की रहने वाली हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले चुम मॉडलिंग करती थीं।
चुम ने साल 2010 में 'मिस अर्थ इंडिया' में अपने स्टेट को रिप्रेजेंट किया और विनर बनीं। उन्होंने 2016 में 'मिस अर्थ वाटर' और 'मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल' का खिताब अपने नाम किया था।
इसके बाद चुम ने एक्टिंग में हाथ आजमाया। चुम, राजकुमार राव की 'बधाई दो' और आलिया भट्ट की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ चुम एख NGO भी चलाती हैं, जिसका नाम 'गार्जियन ऑफ़ ब्लू मार्बल' है। इस NGO के जरिए वो 'पर्यावरण संरक्षण' और 'महिला सशक्तिकरण' को लेकर काम करती हैं।
वहीं अब चुम जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आने वाली हैं। इस शो में चुम के अलावा निया शर्मा, एलिस कौशिक, गुरुचरण सिंह और हेमा शर्मा के नाम भी फाइनल हो गए हैं।