Hindi

कौन है 'बधाई दो' की यह हसीना, जो लेने जा रही BIGG BOSS 18 में हिस्सा

Hindi

इस फिल्म में नजर आई थीं चुम

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' में नजर आ चुकी चुम दरांग 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने वाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस जगह की रहने वाली हैं चुम

चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे पासीघाट की रहने वाली हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले चुम मॉडलिंग करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

चुम बन चुकी हैं इन शोज की विनर

चुम ने साल 2010 में 'मिस अर्थ इंडिया' में अपने स्टेट को रिप्रेजेंट किया और विनर बनीं। उन्होंने 2016 में 'मिस अर्थ वाटर' और 'मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल' का खिताब अपने नाम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं चुम

इसके बाद चुम ने एक्टिंग में हाथ आजमाया। चुम, राजकुमार राव की 'बधाई दो' और आलिया भट्ट की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्टिंग के साथ-साथ यह काम भी करती हैं चुम

एक्टिंग के साथ-साथ चुम एख NGO भी चलाती हैं, जिसका नाम 'गार्जियन ऑफ़ ब्लू मार्बल' है। इस NGO के जरिए वो 'पर्यावरण संरक्षण' और 'महिला सशक्तिकरण' को लेकर काम करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह सेलेब्स लेंगे बिग बॉस 18 में हिस्सा

वहीं अब चुम जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आने वाली हैं। इस शो में चुम के अलावा निया शर्मा, एलिस कौशिक, गुरुचरण सिंह और हेमा शर्मा के नाम भी फाइनल हो गए हैं।

Image credits: Social Media

अब तक कितनी हसीनाएं बनी BIGG BOSS की विनर, यहां देखें सबके नाम

कौन है BB18 की चौथी कंटेस्टेंट, जो लगा चुकी है सलमान खान पर गंभीर आरोप

Jhanak Spoiler Alert: क्या शो में होगी अनिरुद्ध की मौत

कौन है ये OTT हसीना, जिसके पास नहीं 3 साल से काम, अब बनाया तगड़ा प्लान