कौन है 'बधाई दो' की यह हसीना, जो लेने जा रही BIGG BOSS 18 में हिस्सा
TV Oct 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस फिल्म में नजर आई थीं चुम
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' में नजर आ चुकी चुम दरांग 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने वाली हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस जगह की रहने वाली हैं चुम
चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे पासीघाट की रहने वाली हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले चुम मॉडलिंग करती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
चुम बन चुकी हैं इन शोज की विनर
चुम ने साल 2010 में 'मिस अर्थ इंडिया' में अपने स्टेट को रिप्रेजेंट किया और विनर बनीं। उन्होंने 2016 में 'मिस अर्थ वाटर' और 'मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल' का खिताब अपने नाम किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं चुम
इसके बाद चुम ने एक्टिंग में हाथ आजमाया। चुम, राजकुमार राव की 'बधाई दो' और आलिया भट्ट की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
एक्टिंग के साथ-साथ यह काम भी करती हैं चुम
एक्टिंग के साथ-साथ चुम एख NGO भी चलाती हैं, जिसका नाम 'गार्जियन ऑफ़ ब्लू मार्बल' है। इस NGO के जरिए वो 'पर्यावरण संरक्षण' और 'महिला सशक्तिकरण' को लेकर काम करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह सेलेब्स लेंगे बिग बॉस 18 में हिस्सा
वहीं अब चुम जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आने वाली हैं। इस शो में चुम के अलावा निया शर्मा, एलिस कौशिक, गुरुचरण सिंह और हेमा शर्मा के नाम भी फाइनल हो गए हैं।