Hindi

कौन है BB18 की चौथी कंटेस्टेंट, जो लगा चुकी है सलमान खान पर गंभीर आरोप

Hindi

6 अक्टूबर से ऑन-एयर होगा शो

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन 6 अक्टूबर से ऑन-एयर होने वाला है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस सेलेब्स को किया गया अप्रोच

ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने 'वायरल भाभी' के नाम से मशहूर हेमा शर्मा को शो के लिए अप्रोच किया है। हेमा को उनके डांस वीडियोज-रील्स की वजह से 'वायरल भाभी' कहा जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हेमा को किया अप्रोच

वहीं शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हेमा के बिंदास और बेबाक अंदाज की वजह से मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था। हेमा बिना डरे अपनी बात खुलकर सबके सामने रखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हेमा ने सलमान खान की टीम पर लगाए थे आरोप

हेमा शर्मा, सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में भी नजर आई थीं। वहीं हेमा ने 2023 में सलमान की सिक्योरिटी टीम पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हेमा के साथ हुई थी मारपीट

हेमा कहना था कि सलमान की टीम ने उनके साथ मारपीट की और फिर धक्के मारकर उन्हें सेट से बाहर निकाल दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा का नाम रातों-रात ही फाइनल किया गया। ऐसे में देखना खास होगा कि हेमा शो में क्या कमाल दिखाती हैं।

Image credits: Social Media

Jhanak Spoiler Alert: क्या शो में होगी अनिरुद्ध की मौत

कौन है ये OTT हसीना, जिसके पास नहीं 3 साल से काम, अब बनाया तगड़ा प्लान

कौन है पंड्या स्टोर की यह हसीना, जो है BB18 की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट

झनक-YRKKH तक, इन बेकार TWIST की वजह से बंटाधार हुई 7 TV शोज की कहानी