Hindi

Jhanak Dhamakaa: क्या ऐसे हो जाएगी अनिरुद्ध की मौत, होगा खूब हंगामा

Hindi

अनिरुद्ध की तबीयत हुई खराब

झनक की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स हर दिन नया ट्विस्ट ला रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध की विदेश जाने से पहले तबीयत खराब हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से झनक होगी हैरान

ऐसे में अनिरुद्ध की कार को एक होटल में रोका जाता है। वहीं झनक भी उसी होटल में होती है और अनिरुद्ध को इस हालत में देखकर हैरान हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध को इस हाल में छोड़कर जाएगी अर्शी

इस दौरान अर्शी, अनिरुद्ध को ऐसी हालत में छोड़कर चली जाएगी। इसके बाद झनक, छोटोन से अनिरुद्ध की इस हालत के पीछे का कारण पूछती है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक रखेगी अनिरुद्ध का ध्यान

इसके बाद वो आदित्य के साथ मिलकर अनिरुद्ध को हॉस्पिटल लेकर जाती है। इस दौरान झनक अनिरुद्ध का खास ख्याल रखती है और उसे अपनी गोद में लेटाकर उससे बात करने की कोशिश करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध के नाम की पूजा करेगी झनक

इस दौरान झनक को डर सताएगा कि कहीं अनिरुद्ध को कुछ हो न जाए। ऐसे में झनक उसे एडमिट करने के बाद मंदिर जाएगी और फिर वहां पर अनिरुद्ध के नाम की पूजा करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद जब झनक फिर से अनिरुद्ध से मिलने जाएगी, तो अनिरुद्ध की मां झनक को धक्का देगी। फिर झनक गुस्से में माता का त्रिशूल उठाकर उनकी तरफ कर देगी, जिससे सब शौक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 18 के 14 CONFIRMED कंटेस्टेंट्स! चौंका देंगे 2 बड़े नाम

कौन है 'बधाई दो' की यह हसीना, जो लेने जा रही BIGG BOSS 18 में हिस्सा

अब तक कितनी हसीनाएं बनी BIGG BOSS की विनर, यहां देखें सबके नाम

कौन है BB18 की चौथी कंटेस्टेंट, जो लगा चुकी है सलमान खान पर गंभीर आरोप