Hindi

MAHA TOOFAN: इस तरह सबके सामने अनिरुद्ध बनाएगा Jhanak को अपनी पत्नी

Hindi

अनिरुद्ध की तबीयत हुई खराब

झनक में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक कोलकाता पहुंचती है। वहां पर उसकी नजर अनिरुद्ध पर पड़ती है, जिसकी तबीयत काफी खराब होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक ने कराया अनिरुद्ध को हॉस्पिटल में भर्ती

झनक, अनिरुद्ध को हॉस्पिटल लेकर जाती है। यह बात जब बोस फैमली को पता चलती है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वो लोग झनक को देखते हैं, तो वो उसे अनिरुद्ध से मिलने नहीं देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों ने झनक ने सुनाई खरी खोटी

वहीं झनक बोस फैमिली को खूब खरी खोटी सुनाएगी। वो कहेगी कि आप अपने बेटे का ध्यान नहीं रखा और उसे ऐसी हालत में विदेश भेजने का फैसला लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

इसके बाद झनक कहेगी कि मेरे पति से मिलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। झनक की इन बातों को सुनकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। इसके बाद पीछे से अर्शी आएगी और गुस्से में उसे धक्का दे देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक गुस्से में करेगी यह काम

अर्शी के इस व्यवहार के बाद झनक को काफी गुस्सा आ जाएगा और वो हाथ में त्रिशूल लेकर मां दुर्गा का रौद्र रूप धारण कर लेगी। इससे वहां पर मौजूद सभी लोग डर जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को पत्नी करेगा अनिरुद्ध

दूसरी तरफ अनिरुद्ध बेहोशी की हालत में बार-बार झनक को याद करेगा। यहां तक कि वो झनक को अपनी पत्नी कहकर बुलाएगा। इसके बाद कहानी में और ड्रामा होगा।

Image credits: Social Media

BB18 में Salman Khan की फीस बाहुबली-स्त्री 2-एनिमल के बजट से भी ज्यादा

Bigg Boss18 के शुरू होने के कुछ घंटे पहले आई कंफर्म कंटेस्टेंट की LIST

BIGG BOSS में छा चुका है भोजपुरी STARS का जलवा, एक ने रचाई थी शादी

कौन हैं एक्टर सलिल अंकोला, जिनकी मां की गला रेत कर हत्या हुई?