'अनुपमा' में लीप के बाद 'सोनपरी' जैसे शोज में काम कर चुकी तन्वी हेगड़े नजर आएंगी। वो शो में किंजल-तोषू की बेटी परी की भूमिका में दिखाई देंगी।
कहा जा रहा है कि लीप के बाद नई काव्या के रोल में गुरदीप पुंज नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक मनीष नागदेव लीप के बाद तोषू के रोल में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है।
वहीं शो में आध्या के रोल के लिए मेकर्स ने अलीशा परवीन को अप्रोच किया है।
खबरों के मुताबिक शिवम खजुरिया फभी शो में अनुपमा के करीबी के रोल में दिखाई देंगे।
वहीं पॉपुलर एक्ट्रेस कृतिका देसाई भी शो में हिस्सा लेने वाली हैं। वो शो में निधी शाह की भूमिका निभाएंगी।
BB18 में पहले दिन इन लोगों ने किया जमकर झगड़ा, जानें क्या हुआ खास?
BB18 Highlights: घर में हुई पहली लड़ाई, इस वजह से 2 शख्स आपस में भिड़े
Sopiler Alert: अर्शी को ऐसे सबक सिखाएगी Jhanak
Anupamaa Maha TWIST: इस शख्स की होगी मौत, जेल जाएगी आध्या