BB18 Highlights: घर में हुई पहली लड़ाई, इस वजह से 2 शख्स आपस में भिड़े
TV Oct 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
घर में हुई पहली लड़ाई
बिग बॉस 18 के शुरू होने के साथ-साथ शो में जमकर लड़ाई भी देखी गई। पहले तजिंदर बग्गा और रजत दलाल की बहस हुई। इसके बाद शहजादा धामी-चुम दरांग लड़ते-भिड़ते दिखे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से चुम-शहजादा की हुई लड़ाई
यहां तक कि शहजादा और चुम में जमकर गाली-गलौज भी हुई। दरअसल, हुआ यह कि चुम ने नॉर्थ-ईस्ट की स्पेशल चटनी बनाई। ऐसे में शहजादा धामी ने इसे खाया और उन्हें मिर्ची लग गई।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से चुम को आया गुस्सा
इस पर शहजादा ने कहा, 'बहुत तीखी है।' वहीं चुम ने कहा, 'इस चटनी से?' इसके बाद शहजादा चुम से पूछते हैं, 'ये तुम्हारे उधर की है ना?' शहजादा की इस बात से ही चुम बुरी तरह भड़क गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
चुम ने शहजादा को दी गालियां
इसके बाद उन्होंने शहजादा से पूछा कि तुम्हारा मतलब क्या है? मैं इंडियन हूं और मुझे तुम्हारी यह बात बहुत खराब लगी है। इसके बाद चुम ने सारी हदें पार करते हुए शहजादा को गाली देने लगीं।
Image credits: Social Media
Hindi
शहजादा को आया गुस्सा
ऐसे में शहजादा को भी गुस्सा आ गया और वो कहने लगे कि तुम विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रही हो। इसके बाद घर में जमकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई।