Hindi

Anupamaa छोड़ने के बाद क्या कर रहे ये 5 STARS, 1 की लगी बंपर लॉटरी

Hindi

सबका फेवरेट शो अनुपमा

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा काफी लंबे समय से सबका फेवरेट सीरियल बना हुआ है। शो को टीआरपी में भी अच्छी रेटिंग मिल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा में आ रहा लीप

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में 10 साल का लीप लेने जा रहा है। शो में कुछ स्टार्स की भी एंट्री हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या कर रहे अनुपमा छोड़ चुके स्टार्स

बता दें कि बीते कुछ साल में अनुपमा को पारस कलनावत, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, मुस्कान बामने, आशीष मेहरोत्रा ने छोड़ दिया था। जानें अब ये स्टार्स क्या कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंडली भाग्या में पारस कलनावत

अनुपमा छोड़ने के बाद पारस कलनावत ने झलक दिखला जा 10 में नजर आए। फिर उन्होंने कुंडली भाग्या शो ज्वाइन किया।

Image credits: instagram
Hindi

क्या कर रहे वनराज सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे ने कुछ नया करने के लिए अनुपमा छोड़ा था। फिलहाल वे अपने बैंड ए बैंड ऑफ बॉयज के साथ बिजी है। हाल ही में उन्होंने नया गाना भी रिलीज किया था।

Image credits: instagram
Hindi

फैमिली के साथ मदालसा शर्मा

हाल ही में अनपुमा को छोड़ने वाली मदालसा शर्मा ने फिलहाल कोई नया शो ज्वाइन नहीं किया है। वे फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मुस्कान बामने की लगी लॉटरी

अनुपमा छोड़ने के बाद मुस्कान बामने की लॉटरी लग गई। उन्हें सलमान खान का शो बिग बॉस 18 मिल गया। फिलहाल वे बिग बॉस के घर में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

KKK 14 में दिखें थे आशीष मेहरोत्रा

बताया जाता है आशीष मेहरोत्रा ने अनुपमा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बनने के लिए छोड़ा था। इस शो का फिनाले हो चुका है और फिलहाल आशीष फ्री हैं।

Image credits: instagram

Upcoming Twist: यह शख्स केरगा JHANAK को मारने की प्लानिंग

Anupamaa में लीप के बाद होगी इन STARS की एंट्री, TRP में आएगा उछाल?

BB18 में पहले दिन इन लोगों ने किया जमकर झगड़ा, जानें क्या हुआ खास?

BB18 Highlights: घर में हुई पहली लड़ाई, इस वजह से 2 शख्स आपस में भिड़े