Anupamaa Maha Tofaan: लीप से पहले शो में होगी इस अहम शख्स की मौत
TV Oct 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिंपी की हुई मौत
अंश का होगा बुरा हालअनुपमा में ड्रामा खत्म ही नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आशा भवन में आग लग जाती है। ऐसे में डिंपी जल जाती है और उसकी मौत हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अंश का होगा बुरा हाल
अंश भी बार-बार अपनी मां के बारे में सबसे पूछता है। ऐसे में पाखी कहती है कि डिंपी भगवान के पास चली गई है और अब कभी वापस नहीं आएगी। उसकी यह बात सुनकर अंश रोने लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी की मौत का आध्या पर लगेगा इल्जाम
वहीं डिंपी की मौत का आरोप सभी लोग आध्या पर लगाते हैं। हालांकि, इस दौरान अनुपमा अपनी बेटी आध्या का सपोर्ट कर रही है और पूरे शाह परिवार से लड़ती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आध्या हो जाएगी बेहोश
इस दौरान आध्या बेहोश होकर गिर जाती है। आध्या का यह हाल देखकर अनुपमा परेशान हो जाती है और उसे डॉक्टर के यहां लेकर जाती है। वहीं अनुपमा, अनुज को फोन करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुज का पीछा
फिर जब यह बात अनुज को पता चलती है, तो वो परेशान हो जाता है और जल्दी-जल्दी भागता है। इस दौरान कोई उसका पीछा करता है। फिर पता चलता है कि वो कोई और नहीं बल्कि अंकुश होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अंकुश, अनुज को खाई से धक्का दे देगा। ऐसे में अनुज की मौत हो जाएगी और फिर शो में 15 साल का लीप आ जाएगा।