BB18 Highlights: सरेआम भिड़े 2 कंटेस्टेंट, इन 5 पर नॉमिनेशन की तलवार
TV Oct 10 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सलमान खान का बिग बॉस 18
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। शो शुरू हुए 3 दिन ही हुए है और प्रतिभागियों ने वापस में भिड़ना शुरू कर दिया है। जानते हैं तीसरे दिन बिग बॉस के घर में क्या हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बॉस एंथम से हुई शुरुआत
बीती रात के एपिसोड में देखने मिला कि शो की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है। सभी प्रतिभागी गार्डन एरिया में इकट्ठा होकार एंथम गाते नजर आते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विवियन डीसेना-चाहत पांडे भिड़े
विवियन डीसेना-चाहत पांडे भिड़ते नजर आए। दरअसल, विवियन कहते है वे किसी के साथ बेड शेयर नहीं करेंगे तो चाहत कहती है कि वे रूम में नहीं सो सकती क्योंकि उन्हें खराटे की आवाज आती है।
Image credits: instagram
Hindi
चाहत पर भड़के विवियन डीसेना
चाहत पांडे, विवियन डीसेना बेड शेयर करने को लेकर को बात करती है। विवियन का पारा इतना चढ़ जाता है कि वो चाहत से कहते हैं- ऑर्डर मत सुना लड़की।
Image credits: instagram
Hindi
खाने को लेकर भिड़े कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस के घर में खाने को लेकर लड़ाई हुई। राशन कम होने की वजह से खाना कम बना और करणवीर मेहरा ने वर्कआउट के बाद ज्यादा खाना खा लिया तो बाकी मेंबर उनसे भिड़ लिए।
Image credits: instagram
Hindi
हेमा शर्मा ने तोड़ा बिग बॉस के घर का नियम
हेमा शर्मा ने बिग बॉस 18 के घर का नियम तोड़ा। दरअसल वे नेल पॉलिश से कुछ लिखती नजर आई, जोकि नियम के खिलाफ है। इस पर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी दी।
Image credits: instagram
Hindi
5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट
एपिसोड के लास्ट में इस सीजन का पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस दौरान 5 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे, गुणरत्न सदावर्ते और अविनाश मिश्रा नॉमिनेट हुए।