Hindi

MAHA TWIST: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी Jhanak

Hindi

अनिरुद्ध को आया हार्ट अटैक

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आ गया है। ऐसे में झनक उसका ध्यान रख रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध करेगा यह जिद्द

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को काफी दिन बाद होश आ जाएगा और वो झनक के हाथ से दवाई खाने की जिद्द करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग झनक को सुनाएंगे खरी खोटी

वहीं जब बोस फैमिली के लोगों को पता चलेगा कि झनक नर्स बनकर अनिरुद्ध का ध्यान रख रही है, तो वो झनक को खूब खरी खोटी सुनाने लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध बनाएगा यह प्लान

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध, झनक से फिर से शादी करने की प्लानिंग करेगा। इस वजह से वो अर्शी को तलाक दे देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अर्शी दुबई में जाकर शिफ्ट हो जाएगी। दूसरी तरफ अनिरुद्ध की बहन झनक और अनिरुद्ध को अलग करने में लग जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा झनक-अनिरुद्ध कैसे साथ रह पाएंगे।

Image credits: Social Media

Anupama Maha Twist: शो में ऐसे होगी अनुज की मौत, इस शख्स की हुई एंट्री

रियल लाइफ में सिंगल हैं BB18 के यह कंटेस्टेंट्स, आखिरी नाम करेगा हैरान

BB18 Highlights: इस शख्स ने शिल्पा शिरोडकर को कहा फट्टू, हुआ जमकर बवाल

TRP में TOP पर अनुपमा को इनसे खतरा, क्या 10 साल का लीप बिगाड़ देगा गेम