इस हफ्ते सलमान खान, शहजादा धामी की क्लास लगाएंगे, क्योंकि शो के शुरुआती दिनों में उन्होंने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाया था।
चाहत पांडे की भी सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हो चुकी है। ऐसे में सलमान खान भी चाहत पांडे को आड़े हाथों ले सकते हैं।
नायरा बनर्जी शो में कुछ धमाल नहीं मचा पा रही हैं। ऐसे में सलमान खान का कहना है कि वो सही चीज के लिए स्टैंड नहीं लेती हैं।
पहले वीकेंड में अविनाश मिश्रा को भी डांट पड़ सकती है, क्योंकि उन्होंने शिल्पा शिरोडकर संग बदतमीजी की थी।
गुणरत्न को जब जेल भेजा जा रहा था, तब उन्होंने खूब ड्रामे किए थे। इस वजह से वो सलमान से खूब डांट खाने वाले हैं।
रजत दलाल शो में कंटेस्टेंट्स से फिजूल की लड़ाइयां करते हैं। इस वजह से इस लिस्ट में उनका भी नाम है।
रावण बन TV पर छाए ये 10 एक्टर, एक 37 साल से अमर, एक 2 शो में बना लंकेश
MAHA TWIST: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी Jhanak
Anupama Maha Twist: शो में ऐसे होगी अनुज की मौत, इस शख्स की हुई एंट्री
रियल लाइफ में सिंगल हैं BB18 के यह कंटेस्टेंट्स, आखिरी नाम करेगा हैरान