BB18 के पहले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान लगाएंगे इन लोगों की क्लास
Hindi

BB18 के पहले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान लगाएंगे इन लोगों की क्लास

शहजादा धामी
Hindi

शहजादा धामी

इस हफ्ते सलमान खान, शहजादा धामी की क्लास लगाएंगे, क्योंकि शो के शुरुआती दिनों में उन्होंने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाया था।

Image credits: Social Media
चाहत पांडे
Hindi

चाहत पांडे

चाहत पांडे की भी सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हो चुकी है। ऐसे में सलमान खान भी चाहत पांडे को आड़े हाथों ले सकते हैं।

Image credits: Social Media
नायरा बनर्जी
Hindi

नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी शो में कुछ धमाल नहीं मचा पा रही हैं। ऐसे में सलमान खान का कहना है कि वो सही चीज के लिए स्टैंड नहीं लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अविनाश मिश्रा

पहले वीकेंड में अविनाश मिश्रा को भी डांट पड़ सकती है, क्योंकि उन्होंने शिल्पा शिरोडकर संग बदतमीजी की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

गुणरत्न सदावर्ते

गुणरत्न को जब जेल भेजा जा रहा था, तब उन्होंने खूब ड्रामे किए थे। इस वजह से वो सलमान से खूब डांट खाने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत दलाल

रजत दलाल शो में कंटेस्टेंट्स से फिजूल की लड़ाइयां करते हैं। इस वजह से इस लिस्ट में उनका भी नाम है।

Image credits: Social Media

रावण बन TV पर छाए ये 10 एक्टर, एक 37 साल से अमर, एक 2 शो में बना लंकेश

MAHA TWIST: इस शख्स से दूसरी शादी करेगी Jhanak

Anupama Maha Twist: शो में ऐसे होगी अनुज की मौत, इस शख्स की हुई एंट्री

रियल लाइफ में सिंगल हैं BB18 के यह कंटेस्टेंट्स, आखिरी नाम करेगा हैरान